जोधपुर

Weather: शहर में दोपहर को तेज हवा के साथ बौछारें

Monsoon Update
 

जोधपुरAug 09, 2022 / 09:30 pm

Gajendrasingh Dahiya

Weather: शहर में दोपहर को तेज हवा के साथ बौछारें

– ओडिशा तट पर कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदला
मारवाड़ में 48 घण्टे तक भारी बारिश की चेतावनी

जोधपुर. मारवाड़ के कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। जोधपुर शहर में दोपहर 12 बजे तेज हवा के साथ बौछारें गिरी। करीब पंद्रह मिनट तक तूफानी बारिश सा अहसास रहा। इसके बाद आमसां साफ हो गया और चटख धूप निकल आई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के तट पर पैदा हुआ कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को डिप्रेशन में बदल गया है। इससे मानसूनी बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। अगले 48 घण्टे में मारवाड़ के कुछ हिस्से में भारी बारिश भी हो सकती है।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा। सुबह से ही बादलों व सूरज की आंख मिचौनी का मौसम था। दोपहर बारह बजे अचानक से मौसम बदलने लगा। नीली घटाओं से आसमां अट गया और तेज हवा चलने लगी। कुछ ही देर बौछारें शुरू हो गई जिसने कुछ समय के लिए तूफानी बारिश का रूप ले लिया। सड़क पर चल रहे राहगीर और वाहन चालकों को ओट लेने का भी समय नहीं मिला। करीब पंद्रह मिनट तक तेज हवा के साथ मेघ बरसे। इतने देर में बादल आगे चले गए और नीला आसमां नजर आने लगा। इससे एकबारगी सड़कों पर पानी भर गया। इसके बाद दिनभर तीखी धूप निकली रही। दिनभर लोग उमस से बेहाल रहे।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 26.3 और अधिकतम 35.4 डिग्री रहा। जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के समाचार है। बाड़मेर में राजापारा 25.7 दिन का 36.6 डिग्री मापा गया वहां भी मध्यम बारिश हुई।

Home / Jodhpur / Weather: शहर में दोपहर को तेज हवा के साथ बौछारें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.