पुलिस के अनुसार मूलत: बाड़मेर (Barmer) जिले में पचपदरा (Pachpadara) हाल पाल रोड पर भादू मार्केट के पास निवासी मन्नत (17) पुत्री हीरसिंह खारवाल दोपहर में किताबें खरीदने के लिए अपनी ममेरी बहन पूर्वी सिसोदिया के साथ जालोरी गेट सर्कल गई थी। किताबें खरीदने के बाद दोनों बहनें घर के लिए रवाना हुईं। पूर्वी मोपेड चला रही थी। जबकि मन्नत पीछे बैठी थी। वे बोम्बे मोटर्स सर्कल से 12वीं रोड चौराहे की तरफ आईं। ट्रैफिक सिग्नल पाॅइंट पाल रोड की तरफ जाने लगी। इतने में 5वीं रोड की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक आई सिटी बस ने मोपेड को चपेट में ले लिया। पीछे बैठी मन्नत उछलकर बस के आगे जा गिरी। बस का टायर उसके ऊपर से निकल ग या। वह गंभीर घायल हो गई और खून ही खून बहने लगा। आस-पास के लोगों ने गंभीर हालत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उधर, बस की टक्कर से दूसरी तरफ गिरने से पूर्वी सुरक्षित बच गई। उसने परिजन को हादसे की जानकारी दी। तब पिता व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। पिता हीरसिंह की तरफ से चालक जीवराजसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा गया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त किए हैं। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त किए हैं।