scriptजेएनवीयू में छात्रों ने कार्यवाहक कुलसचिव को थमाई चूडिय़ां | Students in JNVU have given bangles to registrar | Patrika News

जेएनवीयू में छात्रों ने कार्यवाहक कुलसचिव को थमाई चूडिय़ां

locationजोधपुरPublished: Nov 09, 2017 02:22:27 pm

Submitted by:

Sawaisingh Rathore

– बर्ताव से नाराज छात्रों ने किया विरोध

Students in JNVU have given bangles to registrar
बासनी (जोधपुर). जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रों और खिलाडिय़ों ने बुधवार को कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. पीके शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने शर्मा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए टेबल पर चूडिय़ां बिखेर दी। इस दौरान कुछ छात्रों ने शर्मा के हाथ में चूडिय़ां थमा दी। ये छात्र और खिलाड़ी विवि की ओर से स्केटिंग की टीम नहीं भेजे जाने और उनके बर्ताव के कारण नाराज थे। छात्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पहली बार स्केटिंग को शामिल किया गया है। पंजाब में ६ नवंबर से होने वाली इस प्रतियोगिता में विवि का खेल प्रकोष्ठ स्केटिंग की टीम नहीं भेज रहा था। इसको लेकर कुछ दिन पहले अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल गहलोत और छात्रनेता मयंक रांकावत कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. शर्मा से मिलने गए थे। शर्मा ने मामले की ओर ध्यान नहीं दिया और छात्रों के साथ बदतमीजी करते हुए बाहर निकाल दिया। छात्रों का आरोप है कि कुलसचिव ने कुलपति के चिह्नित पत्र को भी फाड़ दिया और पुलिस में पकड़वाने की धमकी थी। इसके विरोध में छात्र बुधवार को प्रदर्शन पर उतर आए। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कुलसचिव के नाम लगी पट्टिका को अखबार और कागज से चिपकाकर ढक दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति से मिलकर भी रोष प्रकट किया। कुलपति ने जल्द ही सरकार से इस मामले में मांग रखते हुए स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के पूर्व प्रदेश सहमंत्री महेन्द्रप्रताप चौधरी, वाणिज्य संकाय के पूर्व सचिव बबलू सोलंकी, अनिल विश्नोई, प्रवीण चारण, वशील सोनी, लवजीत गहलोत, अरविंद वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
नियमों की अस्पष्टता और संसाधनों की कमी से नहीं जा पाई टीम
अन्तर विवि प्रतियोगिता में पहली बार स्केटिंग को शामिल किया गया है। विवि में वाटर पोलो की तरह ही स्केटिंग का मैदान व संसाधन न होने, विवि की एकल खेल नीतियों के तहत टीम का चयन करने की पात्रता, ट्रायल आदि को लेकर चयन नहीं हो पाया। ऐसे में टीम भेजा जाना संभव नहीं हो सका
– बीएल दायमा, निदेशक खेल प्रकोष्ठ, जेएनवीयू।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो