जोधपुर

JNVU: 3 घण्टे तक कुलपति कक्ष के बाहर धरने पर बैठने से क्या मिला छात्रों को

jnvu jodhpur
– 15 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्र

जोधपुरJun 25, 2020 / 05:42 pm

Gajendrasingh Dahiya

जेएनवीयू में छात्रों का प्रदर्शन, प्रमोट करने की मांग

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से छात्र नेता लगातार छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी दो दर्जन से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर प्रदर्शन किया। इसके बाद कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मामला बढ़ते देख पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने कुलपति और छात्रों के मध्य वार्ता कराई। कुलपति ने छात्रों की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
छात्रों की मुख्य मांगें
– स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोट किया जाए।
– फीस किश्तों में लें। आधी फीस माफ हो।
– एसएफएस से सामान्य सीट पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी की सामान्य फीस लें।
– पीजी विद्यार्थियों की कक्षाएं आरंभ होने पर छात्रावास भी शुरू करें।
– बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ऑनर्स प्रवेश भी शुरू करे।
– इंजीनियरिंग संकाय में भी प्रवेश को लेकर दिशा निर्देश दें।
– प्रत्येक विद्यार्थी का 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा।
– प्रत्येक विभाग में सैनिटाइजर मशीन
– परीक्षा का समय 3 घंटे से घटाकर एक घंटे।
ये छात्र नेता थे मौजूद
हरेंद्र चौधरी, पूर्व महासचिव अंकित गहलोत, पूर्व महासचिव बबलू सोलंकी, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुखराज दिवराया, पूर्व संयुक्त महासचिव दिनेश विश्नोई, भरत जाजड़ा, राजेश सोलंकी, जयेश सांखला, नवांशु दवे, जगदीश भाम्बू, कार्तिक धोलिया, कैलाश गहलोत, हनुमान गोदारा, प्रमोद खोजा, मुकुल देवड़ा, वसीम खान, राहुल शर्मा, जितेंद्र कड़ेला, आशीष गहलोत, देवेंद्र गहलोत।

Hindi News / Jodhpur / JNVU: 3 घण्टे तक कुलपति कक्ष के बाहर धरने पर बैठने से क्या मिला छात्रों को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.