जोधपुर.जोधपुर की एक अदालत ( jodhpur court ) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( former Congress President Rahul Gandhi ) के खिलाफ भाजपा सांसद डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ( BJP MP Dr. Subrahmanyam Swami ) द्वारा की गई कथित मान हानिकारक टिप्पणी ( the case of defamation ) के खिलाफ दायर परिवाद पर मंगलवार को सुनवाई हुई। परिवादी ने कहा कि डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ( Dr. Subrahmanyam Swami ) की टिप्पणी से उसकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, लिहाजा सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने का आदेश दिया जाए। न्यायालय ने परिवादी का पक्ष सुन कर फैसला सुरक्षित रखा। मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी ।
जोधपुर•Jul 23, 2019 / 08:37 pm•
M I Zahir
Subrahmanyam Swami defamation case hearing on August 5
Hindi News / Jodhpur / सुब्रह्मण्यम स्वामी मानहानि मामले में सुनवाई पांच अगस्त को