जोधपुर

परीक्षा में कैसे मिलेगी सफलता, बता रहे हैं कैट परीक्षा में सलेक्ट स्टूडेंट्स

कैट एग्जाम

जोधपुरJan 07, 2020 / 12:14 am

Sikander Veer Pareek

परीक्षा में कैसे मिलेगी सफलता, बता रहे हैं कैट परीक्षा में सलेक्ट स्टूडेंट्स

जोधपुर. रेगुलर स्टडी एवं कड़ी मेहनत ही सफलता की गारंटी है। बिना लक्ष्य एवं स्टडी चार्ट बनाए बगैर किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल सकती है। यह कहना है हाल ही में कैट एग्जाम के रिजल्ट में पास आउट हुए स्टूडेंट का। हर वर्ष होने वाली इस परीक्षा में शहर के भी कई होनहारों ने सफलता का परचम लहराया है। पत्रिका प्लस ने एेसे ही कई स्टूडेंट के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के राज बताए।
कॉरपाेेेेेरेट में नाम कमाना है लक्ष्य
चर्चा में शामिल पार्थ का कहना था कि उसने एग्जाम क्लियर करने के लिए क्लास में टीचर्स से हर टॉपिक को अच्छे से समझा, नोट्स बनाए, समझ में नहीं आने पर डिस्कस भी किया। हर्षिता बंसल ने बताया कि पेपर कॉफी टफ था, लेकिन अच्छी तैयारी के चलते सफलता मिल पाई। शुभम शर्मा, आनंद डागा, मयंक मेहता, रघु टाक ने कहा कि उनका लक्ष्य कॉर्पोरेट जगत में जाकर अलग पहचान बनाना है। गौरतलब है कि भारतीय प्रबंध संस्थान की ओर से एमबीए कोर्स के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.