Lady died : दवाई लेने जा रही महिला की बीच रास्ते में आई ऐसी मौत
- तेज रफ्तार कार ने पति के सामने महिला को कुचला
जोधपुर
Updated: July 01, 2022 09:57:58 pm
जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत (Police station Pratapnagar) चीरघर मोड़ के पास कार की चपेट से पैदल महिला की मौत (Lady died by a Car) हो गई। (A lady died who was going to medical shop) वहीं, राजीव गांधी कॉलोनी थाना क्षेत्र में गंगाणा के पास मोटरसाइकिल की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति का दम टूट गया।
पुलिस के अनुसार तिलवाडि़या फांटा के पास गुजराती कॉलोनी निवासी विनोद पुत्र भूराराम अपनी पत्नी हीराबाइ के साथ सुबह 11 बजे दवाई लेने के लिए चीरघर मोड़ आया, जहां पति व पत्नी दवाइयों की दुकान की तरफ जाने के लिए सड़क क्रॉस करने लगे। इतने में प्रथम पुलिया की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से आई एक कार ने सड़क क्रॉस कर रही हीराबाइ को चपेट में ले लिया। वह नीचे गिर गई और कार उसके ऊपर से निकल गई। वह गंभीर घायल हो गईं और खून बहने लगा। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मृत्यु हो गई। मृतका के पति की तरफ से कार नम्बर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि गंगाणा में सिंधी बस्ती निवासी अली खान मोटरसाइकिल पर घर से पशुओं को चारा डालने के लिए निकले। राजीव गांधी नगर में निजी बैंक के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आई बाइक ने अली खान की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अली खान नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोट आई। हादसे का पता लगने पर पुत्र लतीफ वहां आया और गंभीर हालत में पिता को अस्पताल ले गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

Lady died : दवाई लेने जा रही महिला की बीच रास्ते में आई ऐसी मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
