scriptनिलम्बित हेड कांस्टेबल एसीबी रिमाण्ड पर | suspended head constable on pc | Patrika News

निलम्बित हेड कांस्टेबल एसीबी रिमाण्ड पर

locationजोधपुरPublished: Jul 12, 2019 12:57:44 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– बजरी डम्पर संचालन के बदले रिश्वत व मासिक बंधी का मामला

suspended head constable on pc

निलम्बित हेड कांस्टेबल एसीबी रिमाण्ड पर

जोधपुर.
बजरी डम्पर संचालक से बीस हजार रुपए रिश्वत मामले में निलम्बित हेड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो साठ दिन तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। जबकि वह जोधपुर व आस-पास ही मौजूद था। अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद उसने कोर्ट में समर्पण किया था। अदालत ने गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
एसीबी के अनुसार प्रकरण में आरोपी निलम्बित हेड कांस्टेबल तेजाराम मेघवाल को एसीबी मामलात की विशेष अदालत में पेश कर रिमाण्ड मांगा गया। मजिस्ट्रेट ने निलम्बित हेड कांस्टेबल को पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए। उससे ब्यूरो की अजमेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा पूछताछ करेंगे। फिलहाल उपाधीक्षक पूछताछ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बजरी डम्पर मालिक से बीस हजार रुपए रिश्वत लेते उप निरीक्षक गजेन्द्रसिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। हेड कांस्टेबल तेजाराम मेघवाल व संदिग्ध भूमिका के कारण तत्कालीन थानाधिकारी व निलम्बित पुलिस निरीक्षक संजय बोथरा गायब हो गए थे। छह दिन बाद सीआई बोथरा पुलिस के समक्ष पेश हुए थे। दूसरे ही दिन पीएल अवकाश पर चले गए थे। वो अभी तक गायब है। सीबीआई तलाश कर रही है। उधर, एसीबी कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो