scriptनिलम्बित IAS निर्मला मीणा को अदालत ने दिखाया जेल का रास्ता, बीमारी का बनाती रही बहाना | suspended IAS nirmala meena sentenced to jail | Patrika News

निलम्बित IAS निर्मला मीणा को अदालत ने दिखाया जेल का रास्ता, बीमारी का बनाती रही बहाना

locationजोधपुरPublished: May 22, 2018 12:00:51 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

गौरतलब है कि दो महीने तक फरार रहने व सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद गत 16 मई को निर्मला मीणा ने एसीबी के समक्ष सरेंडर किया था।

ias nirmala meena, nirmala meena, Suspended IAS Nirmala meena, ACB, Anti Corruption Bureau, rasad vibhag jodhpur, embezzlement case, crime news of jodhpur, jodhpur news

ias nirmala meena, nirmala meena, Suspended IAS Nirmala meena, ACB, Anti Corruption Bureau, rasad vibhag jodhpur, embezzlement case, crime news of jodhpur, jodhpur news

vikas choudhary/जोधपुर. तैंतीस हजार क्विंटल गेहूं के गबन के मामले में मुख्य आरोपी निलम्बित IAS निर्मला मीणा को ACB मामलात की विशेष अदालत ने मंगलवार को जेल भेज दिया। ACB से जांच अधिकारी व पुलिस निरीक्षक मुकेश सोनी ने तीन दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर निलम्बित IAS निर्मला मीणा को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि दो महीने तक फरार रहने व Supreme court से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद गत 16 मई को निर्मला मीणा ने एसीबी के समक्ष सरेंडर किया था। तब से वह रिमांड पर चल रही थी पूछताछ के दौरान निर्मला मीणा खुद के बीमार होने का बहाना बनाती रही। हालांकि एसीबी के सवालों के जवाब में निर्मला उलझ गई और उसने तीन अन्य के साथ मिलकर गबन करना स्वीकार कर लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो