scriptकहीं अपने घर का साकार हुआ सपना, तों कही हाथ लगी निराशा स्वामी विवेकानंद नगर आवासीय भूखण्ड योजना की निकाली लॉटरी, नगरपालिका में रहा मेले जैसा माहौल | swami vivekanand colony lottary | Patrika News

कहीं अपने घर का साकार हुआ सपना, तों कही हाथ लगी निराशा स्वामी विवेकानंद नगर आवासीय भूखण्ड योजना की निकाली लॉटरी, नगरपालिका में रहा मेले जैसा माहौल

locationजोधपुरPublished: May 22, 2018 10:50:31 am

Submitted by:

Narayan soni

फलोदी. नगरपालिका द्वारा स्थापित स्वामी विवेकानंद नगर आवासीय भूखण्ड योजना के १६७ भू-खण्डों की लॉटरी टाऊनहॉल में सोमवार सुबह निकाली गई।

swami vivekanand colony lottary

फलोदी. स्वामी विवेकानंद नगर आवासीय भूखण्ड आवंटन योजना की लॉटरी में उमड़े आवेदक। पत्रिका

लॉटरी को लेकर नगरपालिका में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। साथ ही नगरपालिका के बाहर वाहनों की कतारें लग गई और परिसर में भीड़-भाड़ रही। नगरपालिका द्वारा लॉटरी में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए टाऊनहॉल के अलावा परिसर लाऊडस्पीकर लगाकर भू-खण्ड की आवंटन घोषणा सुनने की व्यवस्था की गई। इस दौरान लॉटरी में भूखण्ड आवंटन से खुश हुए लोगों का फलोदी शहर में अपने घर का सपना साकार हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ लॉटरी किस्मत अजमा रहे लोगों का नाम नहीं आने पर उन्हें निराशा हाथ लगी। गौरतलब है कि इस आवासीय भूखण्ड योजना में नगरपालिका को कुल ४ हजार ६ सौ ७ आवेदन प्राप्त हुए थे।
लॉटरी में कुल भू-खण्डों की संख्या के अनुसार पर्चियों व राज्य कर्मचारियों, सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, पत्रकार व सामान्य वर्ग की पर्चियों के अनुसार अलग-अलग डिब्बे तैयार किए गए। जहां प्रज्ञा चक्षु विद्यालय के बच्चों व आम लोगों को मंच पर बुलाकर भू-खण्ड के आवेदन व संख्या की लॉटरी की पर्चियां निकालवाई गई। फिर इन पर्चियों को मंचासीन एटीओ भोजराज जीनगर, नगरपालिका अध्यक्ष कमला थानवी, उपाध्यक्ष दीपक सोनी, नेता प्रतिपक्ष हरिकिशन व्यास, पार्षद प्रदीप भार्गव व रतनचंद जैन के साथ खोलकर अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा व राजस्व निरीक्षक विक्रम सिंह द्वारा घोषण की गई। इस दौरान पार्षद पन्नालाल व्यास, राधाकिशन थानवी, रमेश थानवी, सलीम नागौरी, गवरा देवी, कासम खान, दिनेश शर्मा , सत्यनारायण गुचिया, कंवरलाल माली, नगरपालिका कार्मिक चन्द्रप्रकाश जीनगर, धनराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित रहे। (निसं)
पत्रकार कोटे के २ भू-खण्ड सामान्य किए शामिल-
आवासीय भूखण्ड आवंटन योजना में पत्रकार कोटे के लिए २ फीसदी ३ भू-खण्ड आरक्षित किए गए थे, लेकिन ३ भू-खण्डों पर मात्र १ आवेदन ही प्राप्त हुआ। जिसके चलते नियमानुसार २ भू-खण्ड सामान्य कोटे में शामिल कर लिए गए।
३० दिन के भीतर जमा करवानी होगी राशि-
राजस्व निरीक्षक विक्रमसिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद नगर आवासीय भूखण्ड योजना में जिन आवदकों को लॉटरी में भू-खण्ड आवंटित हुए है। उनको आगामी ३० दिनों के भीतर राशि जमा करवाकर लीज डीड व पंजीकरण करवाना होगा। इस सन्दर्भ में नगरपालिका द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। (निसं)
—————————

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो