गहने से लेकर टैंट तक सब महंगा जोधपुर के प्रतापनगर इन्द्रा कॉलोनी निवासी गुलाबचंद के परिवार में फरवरी माह में भतीजे की शादी हुई थी । आखातीज को बेटी खूशबु की शादी है । परिवार के सदस्यों की मानें तो ज्वैलरी , कपड़ों से लेकर कैटरिंग में सर्वाधिक महंगाई देखने को मिल रही है । इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी में भी काफी पैसा खर्च हो रहा है । पिछली शादी में ढोलक वाले ने 3100 रुपए लिए थे , इस बार पंजाबी ढोल 9100 रुपए में तय किया है । टैंट से लेकर कैटरिंग , कपड़ा सहित विवाह से जुड़ी सभी चीजें 30 से लेकर 50 फीसदी तक महंगी होने के कारण कई चीजों में कटौति करनी पड़ी है। विवाह स्थल के लिए टेंट की जगह जेडी पार्क लिया गया जो कुछ समय पहले मात्र 1.5 लाख में ही उपलब्ध था अब 2.25 लाख हो चुका है। मेहंदी की रस्म में बाहर से मेहंदी रचाने के लिएबुकिंग कैंसिल ही करना पड़ा है।
ऐसे हुए बढ़ोतरी ■ शादियों में लेबर की रेट दो साल में दोगुना तक हो गई है । पहले 300 से 400 रुपए लगते थे , जबकि अब 700 से 800 रुपए लिए जा रहे हैं ।
दो वर्ष पहले घर पर मेहंदी रस्म व अन्य कार्यक्रमों में गाने - बजाने वाले 3100 रुपए लेते थे । इस बार 8100 रुपए में बुक हो रहे हैं । 50 फीसदी महंगा हो गया सजावट का बाजार , फूलों से लेकर अन्य सजावटी सामान पर दिख रहा असर ।