Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​Teacher ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, ग्रामीणों का प्रदर्शन

- आरोपी शिक्षक गायब, छेड़छाड़ व पोक्सो में एफआइआर दर्ज

2 min read
Google source verification
rape & blackmailing

छेड़छाड़

जोधपुर/ओसियां.

जोधपुर ग्रामीण जिले में ओसियांउपखण्ड के एक गांव की सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में ​शिक्षक ने 12वीं की एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर दी। गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल के बाहर धरना दिया और स्कूल की तालाबंदी कर दी। पुलिस ने ​शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो की धाराओं में एफआइआर दर्ज की।

उप निरीक्षक ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ​शिक्षक का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले शिक्षक कैलाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। आरोप है कि ​शिक्षक ने विद्यालय की 12वीं कक्षा की 16 साल की छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। छात्रा ने घर में शिक्षक की करतूतों के बारे में अवगत कराया।

धरना व प्रदर्शन, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

परिजन ने गांव के लोगों को शिक्षक की हरकतों के बारे में जानकारी दी। सभी विद्यालय पहुंचे और स्कूल के बाहर धरना दिया। ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ ही निलम्बन की मांग की। ग्रामीण स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। इनका आरोप है कि ​शिक्षक का व्यवहार काफी समय से सही नहीं है, जो स्कूली छात्रा से अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करता है। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। गांव के एक व्यक्ति का कहना है कि ​शिक्षक के डर से कोई भी शिकायत नहीं कर पा रहे थे। इसलिए मामला दबा रहा। स्कूल की कुछ अन्य छात्राओं ने भी ​शिक्षक की हरकतों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया है। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में न आने की चेतावनी दी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किए।

मोबाइल बंद कर गायब हुआ ​शिक्षक

आरोपी ​शिक्षक मंगलवार को विद्यालय आया था, लेकिन वह बुधवार को गायब रहा। मोबाइल भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह गायब है।