पहले गुरुजी देंगे परीक्षा, पास होने पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाएंगे
जोधपुरPublished: Aug 19, 2023 08:05:48 pm
- अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए लगभग 45000 शिक्षक देंगे लिखित परीक्षा


पहले गुरुजी देंगे परीक्षा, पास होने पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाएंगे
जोधपुर। राज्य में स्थापित 3200 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से साक्षात्कार के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी। यह परीक्षा प्रधानाचार्य सहित सभी पदों के लिए आयोजित होगी। जिसका अंक बार 30 होगा, इसमें से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इस परीक्षा की तिथि 10 अगस्त तय की गई है।