सावधानः पानी पतासे ने ले ली लड़की की जान, 15 लोग हुए थे बीमार, परिजनों का हंगामा
जोधपुरPublished: Sep 18, 2023 12:50:06 pm
अम्बामाता थाना क्षेत्र में चल रहे मस्तान बाबा उर्स में दो दिन पहले पानी पतासे खाने बीमार हुए 15 लोगों में से शामिल एक किशोरी की रविवार को मौत हो गई
उदयपुर। अम्बामाता थाना क्षेत्र में चल रहे मस्तान बाबा उर्स में दो दिन पहले पानी पतासे खाने बीमार हुए 15 लोगों में से शामिल एक किशोरी की रविवार को मौत हो गई। परिजनों और समाजजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए कलक्ट्रेट का घेराव कर दिया। हालांकि शाम को मुआवजे का आश्वासन मिलने पर माहौल शांत हो गया।