scriptरीट परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने 4 मार्गों पर बनाया अस्थाई बस स्टेण्ड | Temporary bus stand on 4 routes for REET candidates | Patrika News

रीट परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने 4 मार्गों पर बनाया अस्थाई बस स्टेण्ड

locationजोधपुरPublished: Sep 23, 2021 10:43:12 am

– यह व्यवस्था केवल 26 सितम्बर के लिए – निशुल्क यात्रा कर सकेंगे

 रीट परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने 4 मार्गों पर बनाया अस्थाई बस स्टेण्ड

रीट परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने 4 मार्गों पर बनाया अस्थाई बस स्टेण्ड

जोधपुर। रोडवेज प्रबंधन ने रीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जोधपुर में ४ मार्गो पर ४ अस्थाई बस स्टेण्ड बनाए हैं। परीक्षार्थी रविवार को परीक्षा देने के बाद अपने परीक्षा केन्द्रों से इन मार्गों पर बने बस स्टेण्ड पर खड़ी बसों से अपने गांव-शहरों के लिए निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। यह व्यवस्था केवल 26 सितम्बर के लिए ही है।
अस्थाई बस स्टेण्ड
१- कालवी प्याऊ, बीजेएस बनाड़ रोड
– बिलाड़ा, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, झालावाड़,चित्तौडग़ढ़, बूंदी, कोटा व बारां।

२- सारण नगर ओवरब्रिज के पास, नागौर बाईपास रोड
– नागौर, बीकानेर, डीडवाना, सीकर, चुरू, झुंझुनू, गंगानगर व हनुमानगढ़।
३- पीली टंकी भगत की कोठी, पाली रोड
– पाली, सिरोही, राजसमन्द, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व जालोर।

४- 12वीं रोड, बाड़मेर-जैसलमेर रोड
– बालोतरा, बाड़मेर व जैसलमेर।

कंट्रोल रूम बनाया
रोडवेज ने परीक्षार्थियों की निशुल्क यात्रा की व्यवस्था बनाए रखने व परीक्षार्थियों की यात्रा के संबंध में अनियमितता व समस्या समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। जिस पर कोई परीक्षार्थी निशुल्क यात्रा के संबंध में परेशानी आने पर 0291-2544686 या 0291-2544989 पर कॉल कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो