अण्डरग्राउण्ड में कम्प्यूटर पर जुआ खेलते दस गिरफ्तार
- नौ कम्प्यूटर सैट, एक लेपटॉप, ३०७०० रुपए व हिसाब की डायरी जब्त

जोधपुर.
सदर बाजार थाना पुलिस ने खाण्डा फलसा थाना पुलिस के साथ मिलकर नई सडक़ पर गणपति टॉवर के अण्डरग्राउण्ड में कम्प्यूटर पर जुआ खेल रहे दस व्यक्तियों को गिरफ्तार कर नौ कम्प्यूटर सैट, एक लेपटॉप, ३०७०० रुपए और हिसाब की डायरी जब्त की।
पुलिस के अनुसार गणपत टॉवर के अण्डरग्राउण्ड में बने कमरे में जुआघर संचालित होने की सूचना मिली। जुआरियों के बड़ी तादाद में होने की सूचना पर खाण्डा फलसा थानाधिकारी सुमेरदान व सदर बाजार थाना प्रभारी लेखराज सियाग के साथ हेड कांस्टेबल के साथ पुलिस ने दबिश दी, जहां कम्प्यूटर पर ताश के पत्तों से जुआ चल रहा था। पुलिस को देख जुआरियों में हडक़म्प मच गया। पुलिस ने घेराबंद कर जुआघर संचालक कमला नेहरू कॉलोनी निवासी हितेश पुत्र नाहरसिंह को गिरफ्तार किया। जबकि जुआ खेलने आए बकरा मण्डी निवासी सलीम पुत्र मोहम्मद सरफराज, जगदम्बा कॉलोनी निवासी मंसूर पुत्र राजूउद्दीन, मथानिया में तिंवरी रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने राधेश्याम पुत्र गंगाराम मेघवाल, मथानिया में पुलिस स्टेशन के पीछे निवासी केवलचंद पुत्र भंवरलाल, सोजती गेट में भील बस्ती निवासी नवरतन पुत्र भैराराम भील, रवि पुत्र ओमप्रकाश भील, जुबैदा मस्जिद के सामने निवासी मोहम्मद माजिद पुत्र मोहम्मद जाबिर, हाथीराम का आेडा निवासी जितेन्द्र चौहान पुत्र नंदकिशोर और बंबा मोहल्ला में खान चौक निवासी मोनू पुत्र साकिर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से नौ कम्प्यूटर, एक लेपटॉप व तीस हजार सात सौ रुपए जब्त किए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज