scriptइस बार ‘खाली’ जाएगी थार एक्सप्रेस , अब तक महज 42 बुकिंग | Thar express will go 'empty' this time, only 42 bookings | Patrika News

इस बार ‘खाली’ जाएगी थार एक्सप्रेस , अब तक महज 42 बुकिंग

locationजोधपुरPublished: Aug 09, 2019 03:44:48 am

Submitted by:

M I Zahir

370 ( Article 370 ) खत्म करने का असर, थार एक्सप्रेस ( thar link express ) संचालन को लेकर यात्री असमंजस में
 
 
 

Thar express will go 'empty' this time, only 42 bookings

Thar express will go ’empty’ this time, only 42 bookings

जोधपुर. जम्मू कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) में 370 ( Article 370 ) निष्प्रभावी( neutralizing ) करने के बाद इसका असर भारत-पाक के बीच चलने वाली थार लिंक एक्सप्रेस ( thar link express ) ट्रेन के संचालन पर भी नजर आ रहा है। शुक्रवार देर रात जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन ( bhagat ki kothi station ) से चलने वाली थार में इस बार गुरुवार शाम तक महज 42 यात्रियों ( Passengers ) ने ही बुकिंग करवाई है। जबकि हर सप्ताह इस टे्रन से भारत-पाक आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 300 से 700 तक रहती है।
द्विपक्षीय व्यापार निलंबित

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया है।
बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर से पाकिस्तान जाने वाली गाड़ी संख्या 14889/90 थार लिंक एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात भगत की कोठी उपनगरीय रेलवे स्टेशन से रवाना होती है।
नागरिकों के सामने मुश्किल

यदि यह ट्रेन रद्द होती है तो पाकिस्तान से वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी और भारत से पाकिस्तान गए भारतीय नागरिकों के सामने मुश्किल खड़ी हो सकती है। गत 3 अगस्त को पिछले फेरे में इस ट्रेन में 137 भारतीय और 128 पाक नागरिक पाकिस्तान गए थे। वहीं 4 अगस्त को 137 भारतीय और 232 पाक नागरिक भारत आए थे।

2006 से चल रही है दोस्ती की ट्रेन
सन 1965 के युद्ध से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच रेल का संचालन जोधपुर से कराची तक होता था। 1965 के युद्ध में रेल पटरियां क्षतिग्रस्त होने और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति होने से रेलमार्ग को बंद कर दिया गया। बाद में 41 साल बाद 18 फरवरी 2006 को इस ट्रेन को वापस शुरू किया गया। इस वर्ष फरवरी-मार्च में पुलवामा आतंकी हमला व सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बने तनावपूर्ण माहौल के बावजूद इस ट्रेन का संचालन होता रहा। रेलवे सूत्रों के अनुसार 2006 से अब तक करीब सवा तेरह साल में करीब साढ़े चार लाख यात्रियों ने इस ट्रेन से यात्रा की है।

पिछले कुछ फेरों में यात्रियों की स्थिति
तारीख भारतीय पाकिस्तानी कुल यात्री
7 जुलाई 126 251 377 भारत से गए
8 जुलाई 155 537 692 भारत आए
13 जुलाई 107 197 304 भारत से गए
14 जुलाई 158 291 449 भारत आए
20 जुलाई 111 281 392 भारत से गए
21 जुलाई 123 155 278 भारत आए
27 जुलाई 104 206 310 भारत से गए
28 जुलाई 109 213 322 भारत आए
3 अगस्त 137 128 266 भारत से गए

थार एक्सप्रेस : फैक्टफाइल
13 साल से संचालित हो रही है थार एक्सप्रेस
389 किलोमीटर का तय करती है सफर
4 लाख से अधिक भारत-पाक नागरिक कर चुके यात्रा
7 घंटे 5 मिनट की रेल यात्रा
इनका कहना है
थार लिंक एक्सप्रेस को रद्द करने के संबंध में जोधपुर रेल मण्डल के पास अब तक किसी प्रकार के आदेश या सूचना नहीं है।
-गोपाल शर्मा, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, जोधपुर रेल मण्डल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो