कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, संस्कार, भारतीय महापुरूषों एवं नववर्ष से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बालक-बालिका एवं महिलाओं ने उत्साह से भागीदारी निभाई। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ समिति सरंक्षक घनश्याम ओझा, देवेन्द्र जोशी, समिति के समन्वयक निर्मल गहलोत, समिति अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक हरदयाल वर्मा, प्रान्त प्रचारक योगेन्द्र कुमार एवं महासचिव नथमल पालीवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने बताया कि समारोह में सभी आगुंतकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समिति के अनिल राखेचा ने बताया कि समारोह में महापौर दक्षिण वनिता सेठ, प्रान्त सम्पर्क प्रमुख महेन्द्र दवे, हेमन्त घोष, महावीर चौपड़ा, इन्द्रा राजपुरोहित, रतनलाल गुप्ता, पुष्पा जांगिड, डॉ. करणीसिंह खींची सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
21 झांकियां होगी शामिल नववर्ष महोत्सव समिति के महासचिव नथमल पालीवाल ने बताया नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नववर्ष शुभकामना शोभायात्रा में भारतीय संस्कृति से सम्बन्धित 21 झांकियां शामिल होगी। शाम 4 बजे शोभायात्रा गाजे बाजों सहित घन्टाघर से रवाना होकर नई सड़क चौराहा, रेलवे स्टेशन, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड, सी रोड होते हुए जलजोग चौराहा पहुंचेंगी जहां संतों की ओर से अखण्ड भारत के मानचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि नववर्ष पर 108 कन्याओं का पूजन व चौराहे को रंगोली से सजाया जाएगा।