MANDOR FORT : गोद देने के बाद भी नही सुधरे मंडोर किले के हालात....जानें पूरी जानकारी
जोधपुरPublished: Nov 19, 2022 09:06:01 am
पर्यटको को मूलभूत सुविधाएं विकसित करने किसी तरह की खुदाई की अनुमति नहीं


MANDOR FORT |: गोद देने के बाद भी नही सुधरे मंडोर किले के हालात....जानें पूरी जानकारी
जोधपुर. आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई ) की ओर से मंडोर के प्राचीन किले की सार संभाल के लिए गोद देने की प्रक्रिया पूरी हुए करीब एक साल पूरा हो चुका है लेकिन धरातल पर अभी तक पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं तो दूर किसी भी तरह विकास कार्य नहीं हो पाया है। शाम ढलते ही पूरा किला क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहने के कारण कई बार ताले टूटने परआर्कियोलोजिकल सर्वे आफ इंडिया के कर्मचारियों की ओर से पुलिस थाने में मामला तक दर्ज कराया जा चुका है। एएसआई के महेन्द्र प्रताप ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि हमने मंडोर किले को मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट को गोद दे दिया है। अब उसके संरक्षण से जुड़े सभी कार्य का जिम्मा उन्हीं का है। इसके लिए हमारी तरफ से कोई बजट देने का प्रावधान भी नहीं है।