scriptThe condition of Orissa, Jharkhand and Bihar is worse in education tha | राजस्थान से ज्यादा शिक्षा में उड़ीसा, झारखंड व बिहार की हालत खराब | Patrika News

राजस्थान से ज्यादा शिक्षा में उड़ीसा, झारखंड व बिहार की हालत खराब

locationजोधपुरPublished: Oct 13, 2022 01:03:08 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 

प्रदेश में इतने विद्यार्थियों पर प्रति शिक्षक

-प्राथमिक 26:1
-उच्च प्राथमिक 13:1

-सैकंडरी 11:1
- सीसै 16:1

राजस्थान से ज्यादा शिक्षा में उड़ीसा, झारखंड व बिहार की हालत खराब
राजस्थान से ज्यादा शिक्षा में उड़ीसा, झारखंड व बिहार की हालत खराब
जोधपुर. शिक्षकों के बिना शिक्षा व स्कूल की परिकल्पना अधूरी है। देश में कई राज्यों में शिक्षकों की कमी है तो कहीं अनुपात बिलकुल सटीक है। उसके बावजूद समुचित तैनाती के अभाव में विद्यार्थियों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। राजस्थान में प्राथमिक में 26, उच्च प्राथमिक में 13, सैकंडरी में 11 और सीसै में 16 अनुपात में एक शिक्षक कार्यरत है। जबकि दूसरी ओर प्रति स्कूल देखे शिक्षकों की तैनाती बिगड़ी हुई है। कहीं विद्यार्थी अनुपात में शिक्षक कम है तो कहीं ज्यादा लगे हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.