देह त्यागते समय मंदिर निर्माण संकल्प को गौड़ परिवार ने किया पूरा
निम्न मध्यमवर्गीय परिवार ने सौंपी सात लाख की राशि

जोधपुर. सूरसागर के भुरंटिया क्षेत्रवासी गौड़ परिवार ने देह त्यागते समय मंदिर निर्माण में परिवार की मातृशक्ति आशा कंवर के सहयोग के संकल्प को रविवार को पूरा किया। आशा कंवर का देहावसान 4 फरवरी को हो गया था। देह त्यागने से कुछ समय पूर्व ही उन्होंने अपने पति विजय सिंह और पुत्र- पुत्रियों के समक्ष अपने सभी आभूषण भगवान राम के चरणों में समर्पित करने की इच्छा जताई थी। उनके देहांत के बाद सारे सामाजिक रीति रिवाज से निवृत्त होते ही परिवार के सदस्यों ने समर्पण अभियान टोली के हेमंत घोष से संपर्क साधा और अपनी माता आशा कंवर के आभूषण देने की बात कही । टीम सदस्यों ने उन्हें आभूषण भेंट लेने में असमर्थता जताई तो गौड़ परिवार के सदस्यों ने आभूषणों का तोल करवा कर उसके बराबर सात लाख से अधिक की धनराशि राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपी। इस दौरान संघ के प्रांत कार्यवाह श्याम मनोहर , प्रांत सह प्रचार प्रमुख हेमंत घोष, धर्म जागरण के क्षेत्र प्रमुख ललित शर्मा , पूर्व महापौर घनश्याम ओझा , विहिप प्रांत अध्यक्ष राम गोयल , महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। राम मंदिर निधि समर्पण के तहत महामंदिर क्षेत्र की हरिजन बस्ती , सांसी बस्ती में लोगों ने निधि समर्पित की। प्रमुख दिनेश चौहान व गजेंद्र नरुका ने बताया कि सेवा बस्ती में उत्साह से अधिक निधि समर्पित हुई। कमला नेहरू नगर निवासी पुष्पा अरोड़ा ने परिवार सहित विहिप के पंडित राजेश दवे को 2.51 लाख की निधि समर्पित की।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज