जोधपुर

ट्रेन में बच्ची की तबीयत बिगड़ी, मिला उपचार

जम्मूतवी से चलकर जोधपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में गुरुवार को एसी कोच में 12 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। रेलवे प्रशासन को सूचना मिलने पर रेलवे चिकित्सक स्टेशन पहुंचे और बच्ची का उपचार किया।

जोधपुरNov 01, 2018 / 10:04 pm

jitendra Rajpurohit

ट्रेन में बच्ची की तबीयत बिगड़ी, मिला उपचार

जोधपुर. जम्मूतवी से चलकर जोधपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में गुरुवार को एसी कोच में 12 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। रेलवे प्रशासन को सूचना मिलने पर रेलवे चिकित्सक स्टेशन पहुंचे और बच्ची का उपचार किया। रेलवे के सीनियर पीआरओ गोपाल शर्मा ने बताया कि जम्मूतवी से चलकर जोधपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली गाडी संख्या 19224 जम्मूतवी एक्सप्रेस में एसी कोच में यात्रा कर रही 12 वर्षीय बच्ची रीवा बी-1 कोच में बर्थ संख्या 32 पर यात्रा कर रही थी। सुबह मेड़ता रोड निकलने के बाद रीवा की तबीयत बिगड़ गई। इस पर रीवा के परिजनों ने रेलवे प्रशासन को सूचित किया और मदद की गुहार की। रेलवे प्रशासन को सूचना मिलने पर रेलवे डा. नेहा तिवारी अपने स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची। जैसे ही ट्रेन जोधपुर पहुंची रीवा की जांच कर दवाइयां दी। जिससे तुरंत राहत मिल गई। रेलवे के सीनियर पीआरओ गोपाल शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर रेलवे की ओर से तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

Home / Jodhpur / ट्रेन में बच्ची की तबीयत बिगड़ी, मिला उपचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.