Karwa Chauth 2022 : रात जरा थम थम के गुजर.... मेरा चांद आएगा नजर , पहली करवा चौथ पर न्यूली मैरिड कपल में उत्साह
जोधपुरPublished: Oct 13, 2022 10:23:14 am
करवा चौथ व्रत आज


Karwa Chauth 2022 : रात जरा थम थम के गुजर.... मेरा चांद आएगा नजर , पहली करवा चौथ पर न्यूली मैरिड कपल में उत्साह
जोधपुर. शादी के बाद पहली करवा चौथ को लेकर न्यूली मैरिड कपल काफी उत्सुक है। । गुरुवार को करवा चौथ के दिन वाइफ जहां अपने हसबैंड की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखेगी वहीं हसबैंड भी अपनी वाइफ का हौसला बढ़ाने और अपनी वाइफ को सरप्राइज गिफ्ट देकर खुश करने की प्लानिंग बनाई । कई हसबैंड तो वाइफ का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद भी व्रत रखने वाले है। करवा चौथ पर पत्रिका ने कुछ ऐसे कपल्स से भी बात की जिनकी शादी के बाद अथवा किन्हीं कारणों से यह पहली करवा चौथ है ।