जोधपुर

पानी के लिए बुजुर्ग टंकी पर चढ़ा, उग्र ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी के कांच फोड़े

आगोलाई/बालेसर. आगोलाई में जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व धरने ने सोमवार सुबह जब प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी दे डाली।

जोधपुरOct 01, 2018 / 10:49 pm

Manish kumar Panwar

पानी के लिए बुजुर्ग टंकी पर चढ़ा, उग्र ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी के कांच फोड़े

आगोलाई/बालेसर. जिले भरे के तीस गांवों में गड़बड़ाई जलापूर्ति को दुरुस्त करने के लिए आगोलाई में जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व धरने ने सोमवार सुबह उस समय उग्र रूप ले लिया जब प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ गया और पेयजल समस्या के समाधान न होने पर आत्महत्या की धमकी दे डाली। काफी लोग उसे वापस नीचे उतरने को लेकर समझाइश करत रहे। खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई ग्रामीण नारेबाजी करने लगे। समझाइश के लिए पहुंचे विधायक बाबूसिंह राठौड़ की गाड़ी के कांच उग्र भीड़ ने फोड़ दिए। सात दिन में जलापूर्ति दुरुस्त करने के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ और टंकी पर चढ़े बुजुर्ग को नीचे उतारा गया। इस दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई।
राजनीतिक रंग लिया-

पेयजल समस्या के लिए हो रहे प्रदर्शन के दौरान इस मामले ने उस समय राजनीतिक रंग ले लिया, जब कुछ लोग शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। इस पर भड़के विधायक के समर्थकों ने विधायक के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी देर में इन्हें तो शांत करवा लिया गया मगर जब विधायक पहुंचे तो उनको समर्थकों व विरोधियों ने फिर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पानी का मामला हवाला देकर नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत करवाया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी कानेरी गांव में विधायक बाबूसिंह राठौड़ का विरोध किया था। उस समय शिलान्यास कार्यक्रम में रखी शिलापट्टिका को भी लोगों ने तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया था।
इनका कहना है-

जलापूर्ति समस्या को लेकर सात दिन का समय दिया गया है अधिकारियों को। अगर समाधान नहीं हुआ तो मैं खुद इन लोगों का समर्थन कर जिला मुख्यालय पर रैली करूंगा। पानी का मुद्दा था कोई राजनीतिक बात नहीं थी। मैंने गाड़ी बाहर खड़ी की। कांच फोड़ दिए गए। पुलिस को कार्रवाई करनी है।
– बाबूसिंह राठौड़, विधायक शेरगढ़।
 

Home / Jodhpur / पानी के लिए बुजुर्ग टंकी पर चढ़ा, उग्र ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी के कांच फोड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.