script29  व 30 जुलाई को थार में भारी बरसात की संभावना | The possibility of heavy rain in Thar on July 29 and 30 | Patrika News

29  व 30 जुलाई को थार में भारी बरसात की संभावना

locationजोधपुरPublished: Jul 27, 2019 12:27:56 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– आज से शुरू हो सकता है बरसात का दौर
– मानसून सामान्य हुआ, श्रीगंगानगर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है मानसूनी ट्रफ

The possibility of heavy rain in Thar on July 29 and 30

29  व 30 जुलाई को थार में भारी बरसात की संभावना

जोधपुर. पूर्वी राजस्थान में अच्छी बरसात के बाद शनिवार से सूर्यनगरी सहित मारवाड़ के इलाकों में बरसात का सिलसिला शुरू हो सकता है। रविवार को बरसात की तीव्रता बढ़ जाएगी। सोमवार और मंगलवार को जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर और जैसलमेर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अब राजस्थान के ऊपर मानसून सामान्य हो गया है। मानसूनी ट्रफ श्रीगंगानगर से लेकर मध्य व पूर्वी भारत होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है। यह एक संकरी लाइन है, जहां कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस ट्रफ के आसपास तेज बरसात की संभावना बनती है।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 29 व अधिकतम 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह घने बादल छाए हुए थे और हवा चल रही थी। दिन चढऩे के साथ उमस का असर बढऩे लगा। दोपहर में तापमान 36.7 डिग्री तक पहुंचा। दिनभर उमस भरी तपिश लोगों को परेशान करती रही। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी एेसा ही मौसम रहा, जहां तेज हवा चलने के साथ उमस पसीने छुड़ाती रही। बाड़मेर और जैसलमेर में भी बारिश का इंतजार कर रहे लोग परेशान दिखे। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 28.7 व अधिकतम 37.4 डिग्री रहा। जैसलमेर में रात का पारा 27.7 व दिन का 39.1 डिग्री मापा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो