इस बार भी जिले में 10 हजार हैक्टेयर में लहसुन की बुवाई हुई है। क्षेत्र की मंडियों में कोटा व मध्यप्रदेश के लहसुन की आवक हो रही है। जिसका बाजार भाव 20 से 35 रुपए प्रति किलो है। स्थानीय लहसुन खुदाई के बाद बाजार में आना शुरू हो गया है। स्थानीय लहसुन कोटा व मध्यप्रदेश से आने वाले लहसुन से 5-7 रुपए किलो नीचे बिकता है ऐसे में किसान चिंतित है व उन्हें लहसुन की उत्पादन लागत नहीं मिलने की चिंता सताने लगी है।
बाजार हस्तक्षेप नीति लागू करने की मांग
लहसुन उत्पादक किसानों का कहना है कि लहसुन की उत्पादन लागत ही 45 रुपए से अधिक है। वर्तमान भावों से लागत ही नहीं निकल पाएगी। ऐसे में सरकार लहसुन के निर्यात को प्रोत्साहित करे और किसानों से लागत मूल्य पर लहसुन की खरीद करे ताकि उत्पादन लागत से होने वाले नुकसान बचाया जा सके। साथ ही, बाजार हस्तक्षेप नीति लागू करने की मांग की है।
फैक्ट फाइल- 9000 रुपए बीज खर्च
- 12000 रुपए बुवाई
- 4000 रुपए सिंचाई बिल
- 3500 रुपए सिंचाई मजदूरी
- 2000 रुपए जमीन किराया
- 6000 रुपए लहसुन कटाई
- 3500 रुपए पैकिंग व ढुलाई
- 40000 रुपए कुल लागत
- 8 से 9 क्विंटल प्रति बीघा प्याज उत्पादन
- 45 रुपए प्रति किलो उत्पादन लागत