scriptयहां हुआ असली दंगल, देखने के लिए आई दर्जनों गांवों की महिलाएं | The real riot that happened here, women of dozens of villages to see | Patrika News
जोधपुर

यहां हुआ असली दंगल, देखने के लिए आई दर्जनों गांवों की महिलाएं

महीराम व मैना ने जीती पांच किलोमीटर मैराथन दौड़

कुश्ती में अर्पणा व निर्मल रहे अव्वल

जोधपुरApr 14, 2017 / 08:23 pm

rameshwar bera

jodhpur news, sports news, hindi news

jodhpur news, sports news, hindi news

 रोहिचाकलां गांव में मेले सा माहौल देखने को मिल रहा है। अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन के तत्वावधान में यहां आयोजित राष्ट्रीय खेल महासंग्राम के तहत क्रिकेट, बॉलीबाल, कब्बडी, कुश्ती व मैराथन का आयोजन शुरू हो गया है। कुश्ती व कब्बडी मैच देखने के लिए तो महिलाओं व पुरूषों की भारी भीड़ जमा हो रही है। मैच देखने विश्नोई समाज की महिलाएं मंगलगीत गाती हुई आ रही है। तो पुरूष जाभोजी महाराज का जैकारा लगाते हुए आ रहे है। मैराथन दौड़ को कांग्रेस युवा नेता महेन्द्र विश्नोई सहित अनेक गणमान्य लोगो ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इन्होंने मारी बाजी

जोलीयाली के महीराम व बेटी संस्थान की मैना पहले स्थान पर रहे। महीराम ने 17.37 मिनट में पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ में प्रथम, मोहनलाल धोरीमन्ना ने 17.43 मिनट में दौड़ पूरी करके दूसरे स्थान पर और बेटी संस्थान के आशुराम ने 18.05 मिनट में दौड़ पूरी करके तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिकाओं की मैराथन दौड़ में बेटी संस्थान की मैना ने 27.16 मिनट पर प्रथम, बेटी संस्थान की पुनिता 28.18 मिनट दूसरे व संजू बाबल 28.38 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ पूरी करके तीसरा स्थान बनाया। प्रतियोगिता में कुश्ती के कोच कृपाशंकर बेनिवाल, फुटबॉल खिलाड़ी मधु विश्नोई व बॉलीबॉल खिलाड़ी रेखा भादू अपनी सेवाएं दे रही हंै। मैराथन में प्र्रथम आने वाले महीराम व महिला वर्ग में मैना को समाजिक कार्यकर्ता जेठाराम विश्नोई ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया।
यह रहे परिणाम

कुश्ती में : महिला वर्ग में अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता अर्पणा विश्नोई ने अन्तिमा रिरसा को हराकर जीत दर्ज की तो पुरूष वर्ग में प्रमोद जोधपुर ने हरसीत भीलवाड़ा को हराकर जीत दर्ज की।
क्रिकेट में : स्व. रामसिह विश्नोई कल्ब जयश्री फिलिंग स्टेशन ने मेहसाणा धोरा पंजाब को, जेएफसी गोवा ने बालाजी 171 कल्ब जोधपुर को, युवा संगठन बैंगलोर ने गुड़ा विश्नोईयान को एवं विष्णु नगर ने जुनाखेड़ी कल्ब को हराकर जीत दर्ज की।
शुटिंग बॉलीबाल :

बेटी संस्थान लाम्बा ने गोदारा कल्ब जालेली को, फिटकासनी ने जम्भशक्ति शुटिंग चौकड़ी मध्यप्रदेश को हराया।

बॉलीबाल : हनुमानगढ़ क्लब ने एक ही टाइगर हाणिया व बर्फानी क्ल्ब, तमिलनाडु ने जम्भेश्वर शिक्षण संस्थान रोहिचा को हराकर जीत दर्ज की। 
महिलाओं की संख्या ज्यादा

पहली बार कब्बडी व कुश्ती में महिला खिलाडियों को देखकर गांव की बालिकाओं व महिलाओं में भारी उत्साह नजर आया। वे महिला खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में डटी रही और हुटिंग से होश बढ़ाती रही। शुक्रवार को आयोजित पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ में पुरूषों के साथ स्कूल विधार्थियों, बालिकाओं और महिलाओं ने महादेव व जाम्बोजी के जैकारों के साथ धावकों का जोश बढ़ाया।
प्रतियोगिता में आयोजक सरपंच डॉ. मंजु विश्नोई, भामाशाह ओपी धायल, पप्पुराम डारा, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवानाराम मांजु, प्रो.जेताराम सारण, जिला परिषद सदस्य रावल जाणी, भामाशाह मानमहेन्द्र विश्नोई, प्रदेश सचिव भजन गोदारा, जेठाराम विश्नोर्ई, भंवरलाल विश्नोई, भंवर जागू, श्रीराम विश्नोई मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो