ट्रक में बायो डीजल (Bio Diesel) की बिक्री, ऐसे आया पकड़ में
ट्रक में बायो डीजल (Bio Diesel) की बिक्री, ऐसे आया पकड़ में
- 12 हजार लीटर बायो डीजल जब्त, एक गिरफ्तार
जोधपुर
Published: May 17, 2022 10:41:49 pm
जोधपुर।
डांगियावास थाना पुलिस (Police station Dangiawas) ने सोमवार रात्रिगश्त के दौरान बांवरला गांव में मिनी ट्रक में 12 हजार लीटर बायो डीजल (12 thousadn bio diesel seized froom a truck) से भरा नोजल टैंक जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक में टैंक रखकर बायो डीजल बेचने की फिराक में था।
प्रशिक्षु आइपीएस व थानाधिकारी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एएसआइ सीपाराम के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्ध नजर आने पर एक मिनी ट्रक रोका। तलाशी लेने पर उसकी बॉडी में नोजल लगा टैंक रखा था। जिसमें बायो डीजल भरा होने का अंदेशा हुआ। चालक श्याम बिश्नोई से डीजल के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन वह पेश नहीं कर पाया। ऐसे में ट्रक को थाने लाया गया, जहां आइओसी व जिला रसद विभाग को अवगत कराया गया। जिला रसद अधिकारी अनिल पंवार ने मंगलवार को थाने पहुंचकर ट्रक में रखे टैंक में भरे पेट्रोलिय पदार्थ की जांच की। जांच के लिए नमूने लिए गए।
चालक श्याम के कोई दस्तावेज पेश न कर पाने के चलते आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बांवरला निवासी श्यामलाल बिश्नोई पुत्र रामूराम बिश्नोई सारण को गिरफ्तार किया। ट्रक व उसमें रखा टैंक जब्त किया गया। नोजल लगे टैंक में 12 हजा लीटर बायो डीजल भरा होना बताया जाता है।कार्रवाई में एएसआइ सीपाराम के साथ कांस्टेबल रामलाल, सुमेरसिंह, दिनेश, राजेन्द्र, बबली व मुकेश कुमार शामिल थे।
टैक्सटाइल फैक्ट्री से चार बाल श्रमिक (Child labour) छुड़ाए
मानव तस्करी विरोधी यूनिट (पश्चिम) ने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में टैक्सटाइल फैक्ट्री में दबिश देकर चार बाल श्रमिकों को मंगलवार को मुक्त करवाया। चारों को किशोर गृह भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन और जय भीम विकास शिक्षण संस्थान की ओर से चल रहे बचपन बचाओ आंदोलन के तहत एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन को टैक्सटाइल फैक्ट्री में बच्चों से मजदूरी करवाने की सूचना मिली। पुष्टि होने पर यूनिट की टीम व कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री में दबिश दी, जहां चार नाबालिग बच्चे काम करते पाए गए। चारों को वहां से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें किशोर गृह भिजवाया गया। यूनिट की ओर से फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

ट्रक में बायो डीजल (Bio Diesel) की बिक्री, ऐसे आया पकड़ में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
