जोधपुर जिले में लक्ष्य 75 प्रतिशत कटौति जोधपुर जिले में कुल 7 लाख 78 हजार परिवारों को घर - घर औषधि योजना के तहत तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ के पौधे देने की घोषणा की गई थी लेकिन इस साल लक्ष्य में 75 प्रतिशत कटौति कर मात्र 25 प्रतिशत परिवारों को ही पौधे मिलेंगे। वन विभाग इस साल घर घर पौधों को वितरित नहीं करेगा बल्कि जिन्हें जरूरत होगी वे खुद नर्सरी आकर लेने होंगे।
वितरण करने थे 26 लाख, लेकिन अब सिर्फ 6.5 लाख वर्ष 2022-23 में योजना के तहत पौधों का वितरण वनविभाग की नर्सरियों से किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब निर्धारित लक्ष्यों के कुल 25 प्रतिशत पौधे गिलोय , तुलसी , कालमेघ एवं अश्वगंधा मिलाकर तैयार किए जाएगें । किसी भी परिवार को चार प्रकार के 2-2 पौधे लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा तथा परिवार को पौधे मांग की गई प्रजाति के अनुरूप उपलब्ध कराए जाएंगे । जोधपुर जिले में इस साल 26 लाख पौधे वितरण था जो अब साढ़े छह लाख कर दिया गया है। अब औषधिय पौधे 1 अगस्त से नर्सरियाें से ही वितरण किया जाएगा।
रमेश कुमार मालपानी, उपवन संरक्षक व नोडल अधिकारी जोधपुर पिछले साल तीन लाख 24 हजार परिवार लाभान्वित वनविभाग की ओर से पिछले साल जोधपुर जिले की 11 नर्सरियों में तैयार किए गए 25 लाख 74 हजार 712 औषधिय पौधों को जिले के तीन लाख 24 हजार 163 परिवारों को वितरित किया गया। नोडल अधिकारी के अनुसार पिछले साल शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया था।