प्रदेश में आयुष (सेंट्रल कोटा) की प्रवेश प्रक्रिया जनवरी में शुरू हुई थी जो केंद्रीय संस्थानों के समानांतर चलने की वजह से अब तक जारी है। राजस्थान में स्नातकोत्तर ayush counselling 15 फरवरी से शुरू हुई जबकि स्नातक आयुष (स्टेट कोटा) तो अभी तक आंरभ ही नहीं हुई। इसकी प्रवेश प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी जो अप्रेल तक चलेगी। ऐसे में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेजों में पढ़ाई अप्रेल-मई में शुरू होने की संभावना है, तब तक शैक्षणिक सत्र 2021-22 का एक साल बीत चुका होगा।
15 फरवरी से शुरू हुई आयुष पीजी काउंसलिंग - 15 से बीस फरवरी तक रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग
- 22 फरवरी को प्रथम सीट आवंटन
- 25 से छब्बीस फरवरी को रिपोर्टिंग व शेष फीस जमा करवाना
- 28 फरवरी को रिक्त सीटों की काउंसलिंग
- 2 से पांच मार्च तक द्वितीय दौर की चॉइस फिलिंग
- 8 मार्च को सीट आवंटन
- 10 से ग्यारह मार्च रिपोर्टिंग व फीस जमा
- 22 फरवरी को प्रथम सीट आवंटन
- 25 से छब्बीस फरवरी को रिपोर्टिंग व शेष फीस जमा करवाना
- 28 फरवरी को रिक्त सीटों की काउंसलिंग
- 2 से पांच मार्च तक द्वितीय दौर की चॉइस फिलिंग
- 8 मार्च को सीट आवंटन
- 10 से ग्यारह मार्च रिपोर्टिंग व फीस जमा
प्रदेश में केवल आयुर्वेद व होम्योपैथी में ही पीजी
प्रदेश में केवल आयुर्वेद और होम्यापैथी विषय में ही स्नातकोत्तर (पीजी) होती है। यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा में पीजी नहीं होती है। इसमें भी राजकीय क्षेत्र में केवल आयुर्वेद में ही पीजी की सुविधा है। होम्योपैथी में पीजी निजी शिक्षण संस्थान करवाते हैं। आयुर्वेद में पीजी की 133 और होम्योपैथी में 104 सीटें हैं।
प्रदेश में केवल आयुर्वेद और होम्यापैथी विषय में ही स्नातकोत्तर (पीजी) होती है। यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा में पीजी नहीं होती है। इसमें भी राजकीय क्षेत्र में केवल आयुर्वेद में ही पीजी की सुविधा है। होम्योपैथी में पीजी निजी शिक्षण संस्थान करवाते हैं। आयुर्वेद में पीजी की 133 और होम्योपैथी में 104 सीटें हैं।
पीजी में कहां-कितनी सीटें
- 133 सीटें है आयुर्वेद पीजी की प्रदेश में
- 83 सीटें आयुर्वेद विवि जोधपुर में
- 50 सीटें राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में
- 104 सीटें होम्योपैथी पीजी की प्रदेश में
- 34 सीटें डॉ एमपीके होम्यो जयपुर में
- 25 सीटें स्वास्थ्य कल्याण होम्यो कॉलेज जयपुर
- 30 सीटें श्री गंगानगर होम्यो कॉलेज
- 15 सीटें एमएन होम्यो मेडिकल कॉलेज बीकानेर मं
.........................
- 133 सीटें है आयुर्वेद पीजी की प्रदेश में
- 83 सीटें आयुर्वेद विवि जोधपुर में
- 50 सीटें राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में
- 104 सीटें होम्योपैथी पीजी की प्रदेश में
- 34 सीटें डॉ एमपीके होम्यो जयपुर में
- 25 सीटें स्वास्थ्य कल्याण होम्यो कॉलेज जयपुर
- 30 सीटें श्री गंगानगर होम्यो कॉलेज
- 15 सीटें एमएन होम्यो मेडिकल कॉलेज बीकानेर मं
.........................
स्नातक की 2613 सीटें हैं प्रदेश में
प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा में स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध है। सेंट्रल कोटे की 15 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग 15 जनवरी से शुरू हो गई जो 24 फरवरी तक चलेगी। 25 फरवरी से स्टेट कोटे की शेष बची 85 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू होगी।
- 2613 सीटें हैं आयुष स्नातक की प्रदेश में
- 770 सीटें हैं आयुर्वेद स्नातक (बीएएमएस) की
- 730 सीटें हैं होम्योपैथी स्नातक (बीएचएमएस) की
- 173 सीटें हैं यूनानी स्नातक (बीयूएमएस) की
- 940 सर्वाधिक सीटें है प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगा की
प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा में स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध है। सेंट्रल कोटे की 15 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग 15 जनवरी से शुरू हो गई जो 24 फरवरी तक चलेगी। 25 फरवरी से स्टेट कोटे की शेष बची 85 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू होगी।
- 2613 सीटें हैं आयुष स्नातक की प्रदेश में
- 770 सीटें हैं आयुर्वेद स्नातक (बीएएमएस) की
- 730 सीटें हैं होम्योपैथी स्नातक (बीएचएमएस) की
- 173 सीटें हैं यूनानी स्नातक (बीयूएमएस) की
- 940 सर्वाधिक सीटें है प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगा की
प्रदेश में स्नातक के कितने कॉलेज/विवि
- 11 संस्थानों में होती है बीएएमएस
- 10 संस्थानों में बीएचएमस
- 3 संस्थानों में केवल यूनानी स्नातक पाठ्यक्रम
- 18 संस्थानों में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग पाठ्यक्रम
- 11 संस्थानों में होती है बीएएमएस
- 10 संस्थानों में बीएचएमस
- 3 संस्थानों में केवल यूनानी स्नातक पाठ्यक्रम
- 18 संस्थानों में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग पाठ्यक्रम