Winter Season- तापमान में हल्की बढ़ोतरी से चमकने लगा सूरज, रविवार से ठंड से मिलनी शुरू होगी राहत
जोधपुरPublished: Jan 14, 2022 10:39:21 pm
- सर्दी का सितम, शहर में दूसरी सर्वाधिक ठंडी रात
- जोधपुर में तापमान 6.6 डिग्री पर


Winter Season- तापमान में हल्की बढ़ोतरी से चमकने लगा सूरज, रविवार से ठंड से मिलनी शुरू होगी राहत
जोधपुर. पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर (Winter Season) जारी है। गुरुवार को भी अधिकांश जगह रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। हवा में 90 से 100 प्रतिशत तक नमी, कोहरा और हवा के झौंकों ने दिनचर्या को अस्त व्यस्त करके रख दिया। ((Temperature in Jodhpur) जोधपुर में रात का पारा 6.6 डिग्री पर रहा जो इस सीजन की सर्वाधिक दूसरी ठंडी रात साबित हुई। इससे पहले दस जनवरी को पारा 6.4 डिग्री पर पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार आसमां साफ रहने से अब सूरज तेज चमक रहा है। तापमान (Temperature) में शुक्रवार से हल्की बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। रविवार को कुछ राहत मिलेगी। सोमवार को रात का पारा 10 डिग्री और दिन का 25 डिग्री के पास होने से कड़ाके की सर्दी से निजात मिलने की उम्मीद है।