scriptशिक्षकों ने प्रदर्शन करके जताया रोष | The teachers expressed their anger by demonstrating | Patrika News

शिक्षकों ने प्रदर्शन करके जताया रोष

locationजोधपुरPublished: Aug 27, 2019 10:23:49 am

Submitted by:

Mahesh

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. उपखण्ड के बावड़ीकलां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को निलंबित करने एवं दूसरे शिक्षक का स्थानांतरण करने से आक्रोशित शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनरतले सोमवार को फलोदी में रैली निकाली तथा एसडीएम कार्यालय के समक्ष नारेबाजी व प्रदर्शन करके जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा।

फलोदी में प्रदर्शन करते हुए शिक्षक

फलोदी में प्रदर्शन करते हुए शिक्षक

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष अरूण व्यास, उपशाखा फलोदी के अध्यक्ष सहीराम विश्नोई, मंत्री अशोक पालीवाल, रामप्रकाश तिवाड़ी, श्यामसुन्दर शर्मा, ओमप्रकाश, राजेश गोदारा, पुखराज पालीवाल, विशाल थानवी, रावलराम विश्नोई सहित शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बावड़ीकलां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजपुरी के निलम्बन व वरिष्ठ अध्यापक मानसिंह को स्थानांतरण को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताते हुए इसका भारी रोष जताया तथा दोनों शिक्षकों को वापस इसी विद्यालय में तत्काल लगाने अन्यथा पूरे जिले में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।ग्रामीणों ने भी अदा की भागीदारी -शिक्षकों की रैली में बावड़ीकलां के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के निलंबन व स्थानांतरण के जारी उक्त दोनों आदेशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है। बताया गया कि दोनों शिक्षकों को वापस इसी विद्यालय में लगाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने आज विद्यालय का बहिष्कार किया। इसी बीच बावड़ीकलां स्थित विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी आज प्रदर्शन करके शिक्षकों को हटाने पर रोष जताया। (निसं)——–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो