लोहड़ी-मकर संक्रान्ति पर्व पर घरों में ही निभाई जाएगी परम्परा
जोधपुरPublished: Jan 11, 2022 08:14:28 pm
- सिख-पंजाबी समाज सार्वजनिक रूप से नहीं मनाएगा लोहड़ी पर्व
- गुरुद्वारों में नहीं होंगे आयोजन
- संक्रमण की रोकथाम के लिए नई गाइड लाइन के तहत निषेधाज्ञा लागू


लोहड़ी-मकर संक्रान्ति पर्व पर घरों में ही निभाई जाएगी परम्परा
जोधपुर.पंजाबी व सिख समाज की ओर से लोहड़ी पर्व इस बार कोविड गाइडलाइन के कारण सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा। पंजाबी समाज की ओर से लोहड़ी पर्व पर होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों की बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है। पंजाबी समाज जोधपुर के संयुक्त सचिव संजीव सचदेवा ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों और राज्य सरकार की गाइडलाइन पालनार्थ समाज ने सार्वजनिक तौर पर लोहड़ी पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया है। जिन घरों में नवजात शिशु की प्रथम लोहड़ी होगी वहां रिश्तेदारों की ओर से बधाई व नवजात के दीर्घायु की प्रार्थना की जाएगी। ऐसे लोगों के घरों में ही लोहड़ी प्रज्ज्वलित की जाएगी। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के प्रधान दर्शनसिंह लोटे ने बताया कि सिख समाज कोविड गाइडलाइन के कारण घरों में ही लोहड़ी पर्व मनाएगा। घरों में ही लोहड़ी से जुड़े परम्परागत आयोजन किए जाएंगे। राज्य सरकार के कोविड गाइड लाइन की पालना में किसी भी सार्वजनिक स्थल या गुरुद्वारे में लोहड़ी का पर्व इस वर्ष नहीं मनाने का निर्णय किया गया है ।