भगवान से भी नहीं डरते हैं चोर, मंदिर में कर दिया ऐसा कांड, पुजारी भी हैरान
जोधपुरPublished: May 26, 2023 02:23:43 pm
पुजारी ने अज्ञात चोरों से खतरा बताते हुए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई है।
पीपाड़सिटी। उपखंड क्षेत्र के प्राचीन मोगरिया नाडा बालाजी धाम मंदिर जवासिया में गत मध्य रात्रि समय अज्ञात चोर दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए दान राशि भी चुरा कर ले गए हैं। मंदिर पुजारी राजेन्द्रदास ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखा पूजा का 4 किलो घी के अलावा रसोई से चाय शक्कर सहित कुछ अन्य सामान भी ले गए हैं।