बेंतमार गणगौर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि राजस्थान पत्रिका एवं गांधी परफ्यूमरी के भगवान गांधी व अनिरुद्ध गांधी के सहयोग से आयोज्य मेले के दौरान विशेष स्वांग रचकर वाली तीजणियों और परम्परागत श्रेष्ठ गवर लोकगीत प्रस्तुत करने वाली तीजणियों को सम्मानित किया जाएगा । गोयल ने बताया कि गवर प्रतिमा शृंगार के लिए कोलकाता से विशेष परिधान और वेशभूषा मंगाई गई है । मेला स्थल पर ही रात्रि में विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में संयोजक कैलाश गर्ग , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल पुरोहित , महासचिव रतन पुरोहित , मेला संयोजक आलोक चौरड़िया , संगठन मंत्री मनीष व्यास , मेला सह संयोजक अनिल पुरोहित व नीरज सिंहल , उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष विशाल व्यास, सह कोषाध्यक्ष चेतन पुरोहित, सचिव राजेन्द्र पुरोहित, संरक्षक जयकिशन पुरोहित, मूलराज पुरोहित, ओमप्रकाश वैष्णव, महेन्द्र चौरडि़या,महिला कमेटी की वरिष्ठ सदस्य लीला देवी पुरोहित, मधुबाला पुरोहित, विमला व्यास, राजेश्वरी पुरोहित ने आवश्यक सुझाव दिए । उल्लेखनीय है नारी शक्ति को रेखांकित करने वाले अनूठे मेले में स्वांग रचकर पहुंचने वाली . तीजणियां गवर प्रतिमा दर्शन के दौरान बाधक बनने वाले युवाओं पर बेंत से प्रहार करती आगे बढ़ती है ।
होगी तिरंगा थीम
बेंतमार गणगौर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया इस बार आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत धींगा गवर मेला तिरंगा थीम पर आधारित होगा। तीजणियां तिरंगा साफा व दुपट्टे में नजर आएगी। इस बार भी छह फीट की विशाल गवर माता की प्रतिमा आभूषणों से सुसज्जित कर विराजित की जाएगी।
गूंज रहे गवर गीत
भीतरी शहर में जगह जगह गवर गीत गूंज रहे है। डागा बाजार शारडो की गली की में तीजणियों की ओर से आयोजित धींगा गवर पूजन का कार्यक्रम में पारम्परिक गवर गीत गूंज रहे है। समूह सदस्य नीलम मंडोरा एवं इंदु व्यास ने बताया कि सभी तीजणियां अपने सुखी दांपत्य जीवन और सुहाग की लंबी आयु कामना के साथ पूजा करती है। कार्यक्रम में रोजाना महिला संगीत के साथ साथ हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम हो रहा है । धींगा गवर माता का पूजन में सुनीता सोनी विजयलक्ष्मी सोनी, पूजा सोनी, कमलेश राठौड़, नीलम मंडोरा, जया, रक्षा सोनी, खुशबू, निमो, कनिका छंगानी, गायत्री छंगानी, जया आदि ने गवर गीत प्रस्तुत किए।