scriptगांव और शहर के इन चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड, पढि़ए खबर | These medical institutions in the village and the city will get the re | Patrika News
जोधपुर

गांव और शहर के इन चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड, पढि़ए खबर

जोधपुर शहर व गांवों की 25 चिकित्सा संस्थानों का चयन

जोधपुरJan 23, 2020 / 08:08 pm

Abhishek Bissa

गांव और शहर के इन चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड, पढि़ए खबर

गांव और शहर के इन चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड, पढि़ए खबर

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतगर्त स्वच्छता संक्रमण मुक्त वातावरण में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के मापदंडों को पूरा करने के लिए जोधपुर जिले के 25 चिकित्सा संस्थानों को कायाकल्प अवार्ड प्रदान किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि इसके तहत चिकित्सा संस्थानों में दिए गए मापदंडों के अनुरूप किए गए सफ ाई व स्वच्छता के लक्ष्य पूरे करने पर प्रशस्ति पत्र व आर्थिक पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत इस बार जोधपुर के 25 सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन हुआ है। चयनित अस्पतालों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालगढ़, बनाड़, बिलाड़ा, मथानिया, धुंधाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुडा बिश्नोइया, झाक, जाम्बा, केरू,खेजड़ला, आगोलाई, खांगटा, बिसलपुर, नारवा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबन, सूरसागर, नवचौकिया, मदेरणा कॉलोनी,मसुरिया, केके कॉलोनी,उदयमंदिर व नागौरी गेट आदि चिकित्सा संस्थानों का कायाकल्प कार्यक्रम के मापदंड पूर्ण करने पर अवार्ड दिया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोसाणा 86.67 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालसमंद 82.08 प्रतिशत अंक के साथ जोधपुर जोन पर प्रथम रहा। जिनको राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र व 2 लाख की राशि व यूपीएचासी रातानाडा प्रथम रनर अप रहने पर 1.5 लाख की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वही 5 सीएचसी को एक-एक लाख व 9 पीएचसी एवं 8 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कमंडेशन पुरस्कार के रूप में पचास-पचास हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो