सलवार सूट पहने चोरों ने ताले काटकर मंदिर से जेवर चुराए
जोधपुरPublished: Aug 26, 2023 12:48:19 am
- बेरी गंगा में महादेव मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किए, नकाबपोश ने पहले कैमरे नीचे, फिर चोरी की


सलवार सूट पहने चोरों ने ताले काटकर मंदिर से जेवर चुराए,सलवार सूट पहने चोरों ने ताले काटकर मंदिर से जेवर चुराए
जोधपुर।
महिलाओं के कपड़ों में नकबजन गिरोह सक्रिय है। मण्डोर थानान्तर्गत बेरी गंगा स्थित महादेव मंदिर के कटर से ताले काटने के बाद नकबजन गिरोह ने चांदी के आभूषण चुरा लिए।
पुजारी आकाश ओझा ने बताया कि रात दो बजे एक नकाबपोश ने गौशाला के पास लगे सीसीटीवी कैमरे नीचे किए। मंदिर के मुख्य गेट का कैमरा भी नीचे कर दिया। फिर दो युवक सलवार सूट पहने आए और कटर से ताले काटकर अंदर घुसे। महादेव मंदिर के गेट का ताला भी कटर से काट दिया। फिर दोनों ने मंदिर से चांदी के दो नाग, त्रिशूल, चांदी के कुछ मुकुट और अन्य आभूषण चुराकर ले गए।
घरवाले ससुराल में रूके, पीछे जेवर चोरी
माता का थान थानान्तर्गत मदनलाल पुत्र बाबूलाल के मकान से जेवर व 50 हजार रुपए चोरी हुए हैं। गत 23 अगस्त की रात ससुर की तबीयत खराब होने पर सभी घरवाले लक्ष्मी नगर ससुराल गए थे। रात को वहीं सो गए। दूसरे दिन सभी घर लौटे तो ताले टूटे मिले। अलमारी व बक्से भी टूटे हुए थे। उनमें से 77 ग्राम सोने की अंगूठी, दो चेन, कानों के टोपस व चांदी के पायल, सिक्के, एक मोबाइल व 50 हजार रुपए गायब थे।