इस बार ऑनलाइन ही सार्थक होगा योग दिवस
-कोरोना महामारी के चलते शहर की कई संस्थाएं ऑनलाइन आयोजित करेंगी कार्यक्रम

जोधपुर. प्रति वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। स्कूल, कॉलेजों से लेकर विभिन्न संस्थानों में बड़ी संख्या में लोग जुटकर इस दिवस को सार्थक बनाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। दरअसल कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव व सोशल डिस्टेंसिंग को ख्याल में रखते हुए स्कूल कॉलेजों व संस्थानों में इस बार ऑनलाइन योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों से लेकर आमजन तक ऑनलाइन ही घर बैठे योगाभ्यास करते नजर आएंगे। योग दिवस पर समारोह आयोजित करवाने वाली कई संस्थाएं भी इन दिनों ऑनलाइन ही प्रचार-प्रसार करने में जुटी है।
घरों, पार्कों में योगाभ्यास कर रहे लोग
कोरोना के खतरे को देखते हुए इन दिनों शहरवासी भी घर की छत, पार्क आदि में योगाभ्यास कर इम्यूनिटी बढ़ाते नजर आ रहे हैं। पार्क में योगा करने वाले सुमित पंवार, रविंद्र ने बताया कि इस बार बड़ा आयोजन होने की संभावना कम है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को पार्क में ही योग का अभ्यास करवा रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर की ओर से भी इन दिनों सूर्य नमस्कार के तहत लोगों ने घरों, पार्कों में योगाभ्यास किया। अमित पाराशर, अजय सियोटा, अंकित मालवीय, पंडित राजेश दवे ने बताया कि कोरोना से लडऩे व शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए सभी को योग अवश्य करना चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज