scriptThis wave is like this, no one is asking Remdesivir and anti body coc | ये लहर ऐसी, कोई नहीं पूछ रहा रेमडेसीविर व एंटी बॉडी कॉक टेल | Patrika News

ये लहर ऐसी, कोई नहीं पूछ रहा रेमडेसीविर व एंटी बॉडी कॉक टेल

locationजोधपुरPublished: Jan 10, 2022 11:44:15 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 

जरूरत ही नहीं पड़ रही

ये लहर ऐसी, कोई नहीं पूछ रहा रेमडेसीविर व एंटी बॉडी कॉक टेल
ये लहर ऐसी, कोई नहीं पूछ रहा रेमडेसीविर व एंटी बॉडी कॉक टेल
जोधपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी वेव बड़ी रफ्तार के साथ जोधपुर में प्रवेश कर रही है। एक तरफ जहां कोरोना की द्वितीय लहर में रेमडेसीविर की कालाबाजारी देखी जा रही थी। वहीं इन दिनों हालात ये हैं कि रेमडेसीविर, तोशिलाजुनाब व एंटीबॉडी कॉकटेल जैसे इंजेक्शनों की जरूरत ही नहीं पड़ रही है। अस्तपालों में भी बामुश्किल से 10-15 एडमिशन हुए है। जिन मरीजों के एडमिशन भी हुए, उनमें भी कोरोना को लेकर इतना कॉम्पलिकेशन नहीं देखा गया। रेमडेसीविर, तोशिलाजुनाब व एंटीबॉडी कॉकटेल का उपयोग डाउन होती ऑक्सीजन सेचुरेशन को रोकना था। जबकि इस वेव में ऑक्सीजन सेचुरेशन डाउन नहीं देखी जा रही है। ज्यादातर रोगियों में ओमिक्रॉन जैसे ही सिम्पटम्स दिख रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि जोधपुर में सर्वाधिक मरीजों को ओमिक्रॉन ही है। मतलब वायरस का पूरा बिहेवियर ओमिक्रॉन जैसा ही है। वर्तमान में जोधपुर ड्रग वेअर हाउस में सवा सात हजार का रेमडेसिवीर, दो-तीन सौ तोशिलाजुनाब व एंटीबॉडी कॉकटेल इंजेक्शन उपलब्ध है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.