Honour : दो किशोरों की जान बचाने पर तीन नौका चालक सम्मानित
जोधपुरPublished: Oct 12, 2022 12:16:26 am
- डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर हौंसला अफजाई की


Honour : दो किशोरों की जान बचाने पर तीन नौका चालक सम्मानित
जोधपुर।
मण्डोर थानान्तर्गत (Police station Mandore) सुरपुरा बांध (Surpura Dam) की डिग्गी में गिरे दो किशोरों (2 minor saved by swimmer) को सुरक्षित बाहर निकालकर जान बचाने वाले नौकायन करने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने मंगलवार को सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया।
थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि गत नौ अक्टूबर को पांच किशोर डिग्गी में गिर गए थे। एक अन्य किशोर के चिल्लाने पर पास ही नौकायन करने वाले प्रवीण शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ व मांगीलाल मीणा मौके पर पहुंचे थे और मजदूर कॉलोनी निवासी अब्दुल मुतालिक और शाकिर हुसैन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। नौकायन चालकों की दिलेरी व तत्परता के चलते दोनों की जान बच गई थी। इस पर तीनों को मंगलवार को डीसीपी कार्यालय बुलाया गया, जहां डीसीपी डॉ दुहन ने बालसमन्द क्षेत्र निवासी प्रवीण शर्मा पुत्र सुभाषसिंह, नागौर में मूण्डवा के पास भटनोखा निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र दिलीपसिंह राठौड़ व उदयपुर में जयसमंद क्षेत्र निवासी मांगीलाल पुत्र केआर मीणा को प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर व थानाधिकारी मनीष देव भी मौजूद रहे।