जोधपुर

उम्मेद उद्यान में घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर तीन पिस्तौलें की जब्त

– पंचायत चुनाव से दो दिन पहले पुलिस की कार्रवाई- शौक मौज के लिए खरीदे थे अवैध हथियार

जोधपुरSep 28, 2020 / 11:24 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर. उदयमंदिर थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव से दो दिन पहले जिला विशेष टीम (डीएसटी) की मदद से उम्मेद उद्यान में तीन युवकों को गिरफ्तार कर तीन पिस्तौलें जब्त की। आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले व्यक्ति की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के संबंध में सूचनाएं संकलित कर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत डीएसटी के कांस्टेबल ओमाराम ने उम्मेद उद्यान में मंगलसिंह व उसके साथियों के पास अवैध हथियार होने की सूचना दी। थानाधिकारी राजेश यादव और डीएसटी प्रभारी एसआइ कन्हैयालाल ने उम्मेद उद्यान में दबिश दी। हुलिए के आधार पर तलाश कर मंगलसिंह व दो युवकों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर तीनों से एक-एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मूलत: भोपालगढ़ थानान्तर्गत अरटिया खुर्द हाल बनाड़ में सरकारी विद्यालय के पीछे निवासी मंगलसिंह (२४) पुत्र कालूसिंह, डांगियावास थानान्तर्गत डोलियावास गांव निवासी भैराराम (२१) पुत्र विशनाराम जाट और मण्डोर थानान्तर्गत मगरा पूंजला के पास कीर्ति नगर सेक्टर सी निवासी आकाश पंवार (२३) पुत्र सम्पतराम सरगरा को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ में अवैध हथियारों की सप्लाई देने वाले युवक के बारे में जानकारी मिली है। उस आधार पर सप्लायरों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों ने शौक मौज व स्टेटस सिम्बल के लिए यह अवैध हथियार खरीदे थे।
डोडा पोस्त तस्करी में वांछित है एक आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी मंगलसिंह के खिलाफ मण्डोर थाने में एक मामला पहले से दर्ज है। वहीं, भैराराम के खिलाफ डांगियावास व पीपाड़ थाने में एक-एक मामला दर्ज है। वह भीलवाड़ा के जहाजपुर थाने में ९१ किलो डोडा पोस्त तस्करी के मामले में फरार है। जिसकी तलाश चल रही थी।

Home / Jodhpur / उम्मेद उद्यान में घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर तीन पिस्तौलें की जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.