RAILWAY---हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन के तीन फेरे 18 से जोधपुर से
- संचालन कार्यक्रम में संशोधन
जोधपुर
Published: February 17, 2022 11:16:43 pm
जोधपुर।
मेड़ता रोड जंक्शन-खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य के कारण रद्द की गई हिसार- सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक सुपरफ ास्ट ट्रेन के संचालन कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन अब सिकंदराबाद से जोधपुर के बीच संचालित की जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मेड़ता रोड से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच शुरू किए गए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 22737 सिकंदराबाद-हिसार ट्रेन जोधपुर तक संचालित होगी तथा गाड़ी संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन 18, 20 व 25 फ रवरी को हिसार के बजाय जोधपुर जंक्शन से अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार सिकंदराबाद के लिए संचालित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में रेलवे की ओर से रेललाइन दोहरीकरण के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस ट्रेन को सिकंदराबाद से 15, 16 व 22 फ रवरी तथा हिसार से 18, 20 व 25 फ रवरी को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया था। मगर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे जोधपुर-सिकंदराबाद के बीच चलाया जाएगा।
------
फोटो--वर्कशॉप से कॉपर वायर चोरी, ठेका मजदूर गिरफ्तार
जोधपुर।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे वर्कशॉप से कॉपर वायर चोरी करने के मामले में ठेका कम्पनी के मजदूर को गिरफ्तार किया। आरपीएफ उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बाईजी तालाब निवासी सुनिल मध्य रात्रि को यार्ड से दीवार फांदकर वर्कशॉप में आया व करीब 8600 रुपए के कॉपर वायर चोरी की। मामले की जानकारी मिलने पर उपनिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह, राकेशकुमार व अजीतसिंह राठौड़, हैड कांस्टेबल रामकिशोर, कांस्टेबल हरीसिंह बगडिय़ा के साथ मिल आरोपी को कॉपर वायर चोरी कर ले जाते गिरफ्तार किया।उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

RAILWAY---हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन के तीन फेरे 18 से जोधपुर से
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
