scriptविभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से टिकट मांग रहे दावेदार, वहीं जातिगत समीकरण बिठाने में लगी पार्टियां | ticket claimant for rajasthan assemly elections | Patrika News

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से टिकट मांग रहे दावेदार, वहीं जातिगत समीकरण बिठाने में लगी पार्टियां

locationजोधपुरPublished: Nov 02, 2018 10:42:07 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

जिले में कई नेता दो विधानसभा क्षेत्रों से कर रहे टिकट की दावेदारी
 

elections in rajasthan 2018

claimant, Ticket Claimant, Congress-BJP Claimant News, Claimant’s vision, Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, elections in Rajasthan, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. ‘ये तो मेरा विधानसभा क्षेत्र है, यहां से टिकट दे दीजिए। नहीं तो आप उस विधानसभा क्षेत्र से भी टिकट दे सकते हैं…। वहां मेरे समर्थक ज्यादा हंैं।’ ‘साहब, मुझे चुनाव लडऩे का पुराना अनुभव है।’ कुछ इसी तरह इन दिनों कई दावेदार दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में अपनी दावेदारी जता रहे हैं। दोनों ही पार्टियों में इस तरह के दावेदार देखे जा रहे हैं। सभी अपनी दावेदारी के दावे मजबूती से भी रख रहे हैं। पार्टियां लगातार इन दावेदारों की दावेदारी को लेकर मंथन भी कर रही है। ये बात दीगर है कि इनकी दावेदारी को पार्टी कितनी अहमियत देगी, ये बात टिकट वितरण के समय ही सामने आ पाएगी। बहरहाल, सभी पुरजोर तरीके से जुटे हुए हैं।
शहर कांग्रेस की सूची में तीन नाम डबल दावेदारी वाले


कांग्रेस में कई दावेदार ऐसे हंै, जो जोधपुर शहर और सूरसागर विधानसभा क्षेत्र दोनों ही जगहों से टिकट मांग रहे हंै। इसमें सुनील व्यास व संदीप मेहता शहर व सूरसागर दोनों से टिकट मांग रहे हैं। आनंद पुरोहित भी सूरसागर व शहर दोनों ही सीट से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं। ये वे नाम हैं, जो शहर जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष आए हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ नए नामों की दावेदारी ने पार्टी की सोच का एंगल भी बदला है। इस कारण पार्टी कुछेक स्थानों पर नए जातिगत समीकरण बैठाते हुए फेरबदल कर सकती है।
भाजपा में भी ऐसे नाम


दो विधानसभा क्षेत्रों से दावेदारी करने में भाजपा के नेता भी पीछे नहीं हैं। राज्य बीज निगम अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर सरदारपुरा व ओसियां विधानसभा क्षेत्र दोनों ही जगह से दावेदारी कर रहे हैं। वहीं खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिहं विश्नोई भी लूणी व फलोदी दोनों ही सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी के समक्ष सभी दावेदारों ने अपनी दावेदारी रणकपुर रायशुमारी में की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो