यह होगा निर्माण
स्मृति वन के लिए लगभग 200 हेक्टेयर वनक्षेत्र को कवर करना प्रस्तावित है। वनक्षेत्र में वृक्षारोपण , नेचर पाथ, प्रकृति उद्यान ग्रेडोनी , चैकडेम , साइक्लिंग पाथ, तालाब सौंदर्यकरण , केटलगार्ड हट , जलग्रहण संरचनाएं एवं अन्य प्रकार के वानिकी विकास कार्य होंगे। योजना का क्रियान्वयन जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा। प्रथम चरण में प्रस्तावित स्थल से प्रोसोपिस ज्यूलीफलोरा ( विलायती बबूल ) को जड़ सहित हटाया जाएगा।
स्मृति वन के लिए लगभग 200 हेक्टेयर वनक्षेत्र को कवर करना प्रस्तावित है। वनक्षेत्र में वृक्षारोपण , नेचर पाथ, प्रकृति उद्यान ग्रेडोनी , चैकडेम , साइक्लिंग पाथ, तालाब सौंदर्यकरण , केटलगार्ड हट , जलग्रहण संरचनाएं एवं अन्य प्रकार के वानिकी विकास कार्य होंगे। योजना का क्रियान्वयन जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा। प्रथम चरण में प्रस्तावित स्थल से प्रोसोपिस ज्यूलीफलोरा ( विलायती बबूल ) को जड़ सहित हटाया जाएगा।
वर्किंग एजेन्सी जेडीए वनभूमि पर योजना क्रियान्वयन के लिए वर्किंग एजेन्सी जेडीए है और इस वित्तीय वर्ष में राशि रु 200 लाख मिल चुके है जिसे हमने जेडीए को ट्रांसफर किया गया है। चार दिवारी निर्माण के लिए जेडीए की ओर से वर्क ऑर्डर दे दिया गया है।
रमेश कुमार मालपानी, उपवन संरक्षक जोधपुर
रमेश कुमार मालपानी, उपवन संरक्षक जोधपुर