scriptTop in production-quality, now chili-fenugreek is waiting for GI tag | GI TAG--उत्पादन-गुणवत्ता में अव्वल, अब मिर्च-मैथी को जीआई टैग का इंतजार | Patrika News

GI TAG--उत्पादन-गुणवत्ता में अव्वल, अब मिर्च-मैथी को जीआई टैग का इंतजार

locationजोधपुरPublished: Jun 24, 2023 09:46:16 pm

Submitted by:

Amit Dave

उत्पादन- गुणवत्ता में अव्वल, लेकिन आधिकारिक मोहर नही लगी
- सोजत की मेहंदी, बीकानेर के भुजिया सहित प्रदेश की 12 वस्तुओं को जीआई टैग

GI TAG--उत्पादन-गुणवत्ता में अव्वल, अब मिर्च-मैथी को जीआई टैग का इंतजार
GI TAG--उत्पादन-गुणवत्ता में अव्वल, अब मिर्च-मैथी को जीआई टैग का इंतजार
जोधपुर।
प्रदेश में अनेक फसलों को अधिकृत भौगोलिक पहचान (जीआई) मिलने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र के उत्पाद के रूप में पहचान बना चुकी मिर्च को अभी तक भौगोलिक पहचान (जीआई) नही मिली है। यही स्थिति नागौर की कसूरी मेथी की है। देश में सबसे ज्यादा मेथी की पैदावार राजस्थान में होती है। इसके बावजूद मिर्च की तरह मेथी को भी भौगोलिक पहचान (जीआई) नही मिली है। अगर इन फसलों को भौगोलिक पहचान (जीआई) मिलती है तो इन फसलों के विपणन में फायदा होगा व किसानो को इन फसलों का सही मूल्य दिलाने में भी मदद मिलेगी।
-------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.