ट्रैक्टर की टक्कर से ट्रेलर चालक की मौत
पुन्दलू/जोधपुर. गोटन थाना क्षेत्र के मेड़ता-बोरून्दा मार्ग पर मंगलवार रात को बीटन गांव के समीप ट्रैक्टर- ट्रॉली टक्कर से ट्रेलर चालक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रेलर का केबिन पत्थरों से पिचक गया।

पुन्दलू/जोधपुर. गोटन थाना क्षेत्र के मेड़ता-बोरून्दा मार्ग पर मंगलवार रात को बीटन गांव के समीप ट्रैक्टर- ट्रॉली टक्कर से ट्रेलर चालक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रेलर का केबिन पत्थरों से पिचक गया।
थाने के एचसी केशाराम ने बताया कि जोधपुर जिले के बाळा निवासी श्रवण (30) पुत्र बाबूलाल मेघवाल मंगलवार को रात्रि करीब दस बजे लूणियास गांव से अपने ट्रेलर में पाण्डू भरने के बाद गुजरात जाने के लिए रवाना हुआ था। बीटन गांव से आगे सामने बोरून्दा की तरफ से आ रही पत्थर से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए ट्रेलर के टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे पत्थर ट्रेलर के केबिन पर गिर गए। इसके केबिन पिचकने से श्रवण की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से चालक को केबिन से बाहर निकलवाया।
शव को गोटन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। बुधवार को परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई सुमेरराम की रिपोर्ट पर बीटन निवासी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज