बाल वाहिनियों पर यातायात पुलिस का डण्डा चला
- गाइड लाइन की पालना के लिए यातायात पुलिस ने सात दिन बाल वाहिनियों की जांच की
- सात दिन में 187 बाल वाहिनियों के चालान
जोधपुर
Published: February 26, 2022 01:28:01 am
बाल वाहिनियों पर यातायात पुलिस का डण्डा चला
- गाइड लाइन की पालना के लिए यातायात पुलिस ने सात दिन बाल वाहिनियों की जांच की
- सात दिन में 187 बाल वाहिनियों के चालान
जोधपुर
कोरोना का साया छंटने के बाद शिक्षण संस्थाओं के शुरू होने के साथ ही छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से यातायता पुलिस ने बाल वाहिनियों की सघन जांच की। सात दिन चले जांच अभियान में 309 बाल वाहिनियों के चालान बनाए गए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल ले जाने व वापस लाने वाली बाल वाहिनियों के संचालन के संबंध में गाइड लाइन तय है। जिनके तहत चालक, परिचालक व स्कूलों के लिए शर्तें व कर्त्तव्य भी तय किए गए हैं। इनकी सुचारू पालना व क्रियान्वयन के संबंध में गत 18 से 25 फरवरी तक शहर की बाल वाहिनियों की जांच की गई। एडीसीपी महेचा, एसीपी रविन्द्र बोथरा व नरेन्द्र कुमार और निरीक्षकों व यातायात के अन्य अधिकारियों ने बाल वाहिनियों की जांच की। चालक व परिचालक को गाइड लाइन की पालना के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इनका उल्लंघन करने वाली बाल वाहिनियों के एमवी एक्ट के तहत 309 चालान बनाए गए।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों और परिचालकों से समझाइश की और बच्चों को पूरी तरह ध्यान रखने को निर्देश दिए। इसमें उल्लंघन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई के प्रति चेताया। यातायात पुलिस ने बच्चों से भी वार्ता कर सुरक्षा संबंधी गाइड लाइन की पालना के बारे में जानकारी ली। चालक व परिचालकों ने गाइड लाइन की पालना करने का भरोसा दिलाया।

बाल वाहिनियों पर यातायात पुलिस का डण्डा चला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
