किसी बेटी का सुहाग न उजड़े, इसलिए यातायात पुलिसकर्मी ने बेटी की शादी में ये दिया संदेश
जोधपुरPublished: Feb 09, 2023 06:12:13 pm
अनुठी पहल


किसी बेटी का सुहाग न उजड़े, इसलिए यातायात पुलिसकर्मी ने बेटी की शादी में ये दिया संदेश
जोधपुर. किसी बेटी का सुहाग न उजड़े। जिंदगी का यह मोल समझाने के लिए शहर यातायात पुलिस के एक हैडकांस्टेबल ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने बेटी के विवाह में हर बाराती को हेलमेट उपहार में देकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। यातायात के एएसपी चैन सिंह महेचा के हाथों सभी बारातियों को हेलमेट भेंट कराए गए।