scripttrailer of Doda poppy had to be caught in Jodhpur | डोडा पोस्त से भरे ट्रेलर को जोधपुर में पकड़ना था, ट्रैस होने तक पचपदरा पहुंचा | Patrika News

डोडा पोस्त से भरे ट्रेलर को जोधपुर में पकड़ना था, ट्रैस होने तक पचपदरा पहुंचा

locationजोधपुरPublished: Sep 16, 2023 01:01:56 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- कमिश्नरेट की डीएसटी पूर्व की सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस ने ट्रेलर से जब्त किया 26 क्विंटल डोडा पोस्त
- डीएसटी पूर्व को मिल सकता है 6 लाख रुपए रिवॉर्ड, एनसीबी को प्रस्ताव भेजा

,
डोडा पोस्त से भरे ट्रेलर को जोधपुर में पकड़ना था, ट्रैस होने तक पचपदरा पहुंचा,डोडा पोस्त से भरे ट्रेलर को जोधपुर में पकड़ना था, ट्रैस होने तक पचपदरा पहुंचा
जोधपुर।
बालोतरा जिले की पचपदरा थाना पुलिस ने 26 क्विंटल डोडा पोस्त से भरा जो ट्रेलर जब्त किया उसे पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पकड़ने की योजना थी। कमिश्नरेट की डीएसटी पूर्व को मादक पदार्थ से भरे ट्रेलर के आने की सूचना मिल गई थी, लेकिन ट्रेलर को ट्रैस पता किया तब तक वो जोधपुर सीमा से निकल चुका था। आखिरकार डीएसटी पूर्व की सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस ने उसे पकड़ा।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि भरतपुर से डोडा पोस्त की भारी खेप लेकर एक ट्रेलर के जोधपुर होकर फलोदी जाने की सूचना मिली थी। डीएसटी पूर्व को मिली सूचना के आधार पर ट्रेलर की तलाश शुरू की गई। ट्रेलर की लोकेशन व पंजीयन नम्बर का पता लगाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर जोधपुर से बाहर निकल गया। ट्रेलर बालोतरा जिले की सीमा में प्रवेश कर गया था। वह कल्याणपुर से पचपदरा की तरफ निकल गया था।
डीएसटी पूर्व की सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस ने गुरुवार को थाने के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान वहां आए संदिग्ध ट्रेलर को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें डोडा पोस्त से भरे 173 कट्टे मिले। जिनमें 26 क्विंटल 28 किलो डोडा पोस्त भरा था।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जोधपुर में डांगियावास थानान्तर्गत रूड़कली गांव निवासी चालक मादाराम 30 पुत्र जयकिशन बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
रिवॉर्ड के लिए एनसीबी को भेजा प्रस्ताव
पुलिस का कहना है कि डोडा पोस्त पकड़वाने के लिए पुख्ता सूचना देने वाले को 240 रुपए प्रति किलो रिवॉर्ड का प्रावधान है। कार्रवाई होने के 48 घंटे में पुलिस के मार्फत एनसीबी को प्रस्ताव भेजना होता है। ट्रेलर से 26 क्विंटल 28 किलो डोडा पोस्त जब्त करवाने की सूचना देने वाली डीएसटी पूर्व को रिवॉर्ड दिलाने के लिए बालोतरा एसपी के मार्फत एनसीबी को प्रस्ताव भेजा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.