scriptTrain News: जोधपुर से हरिद्वार-अयोध्या के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Train News: Summer special train will run from Jodhpur to Haridwar-Ayodhya, will stop at these stations | Patrika News
जोधपुर

Train News: जोधपुर से हरिद्वार-अयोध्या के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी से हरिद्वार के लिए समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (दो ट्रिप) 20 और 27 जून को वाया डेगाना-रतनगढ़-अंबाला के रास्ते संचालित होगी।

जोधपुरJun 13, 2024 / 03:20 pm

Santosh Trivedi

train news
जोधपुर। रेलवे की ओर से गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए जोधपुर से हरिद्वार और मऊ स्टेशनों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी से हरिद्वार के लिए समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (दो ट्रिप) 20 और 27 जून को वाया डेगाना-रतनगढ़-अंबाला के रास्ते संचालित होगी। जबकि जोधपुर से मऊ के लिए समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 15 से 29 जून तक (तीन ट्रिप) वाया जयपुर-लखनऊ-अयोध्या के रास्ते संचालित की जाएगी। दोनों ट्रेनों में चार थ्री टायर एसी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 2 सामान्य श्रेणी व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 18-18 डिब्बे होंगे।

संबंधित खबरें

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संया 04821 भगत की कोठी-हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल भगत की कोठी से 20 और 27 जून गुरुवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 3.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। जबकि वापसी में गाड़ी संया 04822 हरिद्वार से 21 व 28 जून शुक्रवार सुबह 5 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

ट्रेन आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर, हांसी व रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर से मऊ समर स्पेशल

गाड़ी संया 04823 जोधपुर-मऊ समर स्पेशल जोधपुर से 15 से 29 जून प्रत्येक शनिवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संया 04824 मऊ से 17 और 24 जून तथा 1 जुलाई सोमवार सुबह 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

आवागमन में ट्रेन पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेण, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ व मुहमदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jodhpur / Train News: जोधपुर से हरिद्वार-अयोध्या के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो